नई दिल्ली. सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में इंडिया ने पाकिस्तान को 5-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। मंगलवार को मैच में भारत ने अच्छी परफॉर्मेंस करते हुए पहले हाफ में 2-1 से बढ़त बना ली थी। फिर दूसरे हाफ में 3 और गोल दागे। इस जीत से ब्रॉन्ज जीतने का मौका बना हुआ है। बता दें कि वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों में 9 प्वाइंट्स लेकर टॉप पर है, जबकि मौजूदा चैम्पियन न्यूजीलैंड के चार मैचों में 8 प्वाइंट्स हैं। टीम इंडिया ने एक के बाद एक लगाए गोल पर गोल…
– मैच के पहले हाफ के शुरुआत में ही मनप्रीत सिंह ने अटैक करते हुए गोल लगा दिया। ये गोल डी के काफी करीब से जोरदार हिट पर किया गया था। जिसे पाकिस्तानी गोलकीपर ने दाईं ओर जंप लगाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन बॉल जाल में जा समाई।
– हालांकि 7th मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर मुहम्मद इरफान ने पलटवार करते हुए गोल लगाया। अब स्कोर 1-1 हो गया।
– इसके ठीक 3 मिनट बाद सुनील ने गोल लगाकर भारत की वापसी कराई। इस गोल के साथ ही टीम की बढ़त 2-1 हो गई।
– भारत के खाते का तीसरा गोल 41th मिनट में लगा। ये गोल भी सुनील ने ही लगाया।
– पाकिस्तान वापसी कर पाता इससे पहले ही तलविंदर सिंह ने 50th मिनट में जोरदार हिट लगाते हुए बॉल जाल में उलझा दी। इस हिट का अंदाजा इसी ले लगाया जा सकता है कि विपक्षी टीम के गोलकीपर को उसे रोकने का मौका ही नहीं मिला।
– 4-1 की बढ़त ले चुका भारतीय प्लेयर्स कहां मानने वाले थे। 53rd मिनट में रुपिंदरपाल सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल लगाया। मैच भारत के नाम 5-1 से रहा।
– इसके ठीक 3 मिनट बाद सुनील ने गोल लगाकर भारत की वापसी कराई। इस गोल के साथ ही टीम की बढ़त 2-1 हो गई।
– भारत के खाते का तीसरा गोल 41th मिनट में लगा। ये गोल भी सुनील ने ही लगाया।
– पाकिस्तान वापसी कर पाता इससे पहले ही तलविंदर सिंह ने 50th मिनट में जोरदार हिट लगाते हुए बॉल जाल में उलझा दी। इस हिट का अंदाजा इसी ले लगाया जा सकता है कि विपक्षी टीम के गोलकीपर को उसे रोकने का मौका ही नहीं मिला।
– 4-1 की बढ़त ले चुका भारतीय प्लेयर्स कहां मानने वाले थे। 53rd मिनट में रुपिंदरपाल सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल लगाया। मैच भारत के नाम 5-1 से रहा।
टूर्नामेंट में दोनों टीमों का सफर
– भारत ने 4 मैच में से 3 में जीत दर्ज की है। उसने इस मैच से पहले जापान को 2-1 और कनाडा को 3-1 से मात दी थी।
– वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान को अपने 4 मैचों में से एक में ही जीत मिली है।
– वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान को अपने 4 मैचों में से एक में ही जीत मिली है।
अब तक का रिकॉर्ड, इंडिया ने जीते कितने मैच
– दोनों टीमों के बीच 1947 के बाद से अब तक 164 मैच खेले गए हैं।
– टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 52 बार हराया है, जबकि 82 मैच में उसे हार मिली है।
– 30 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, 2009 के बाद से भारत ने पाक को 4 में से 3 मैच में हराया है।
– दोनों टीमों के बीच 1947 के बाद से अब तक 164 मैच खेले गए हैं।
– टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 52 बार हराया है, जबकि 82 मैच में उसे हार मिली है।
– 30 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, 2009 के बाद से भारत ने पाक को 4 में से 3 मैच में हराया है।