फरीदाबाद। उत्तराखंड सांस्कृतिक मंच के रंगारंग कार्यक्रम में गढ़वाल सभा के निवर्तमान प्रधान राकेश घिल्डियाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और लोगों को सम्बोधित करते हुए 15 मई को होने वाले गढ़वाल सभा के द्विवार्षिक चुनावों में भारी से भारी संख्या में पहुंचकर मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पूरी निष्ठा व ईमानदारी से उन्होंने देवभूमि उत्तराखंडियों व संस्था के हित में कार्य किया है। समाज के हित के किसी भी काम में वो हमेशा आगे रहे हैं और भविष्य में भी पूरे तन-मन-धन से समाज के हित के लिए कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद शहर में उत्तराखंडियों ने अपनी मेहनत के बल पर अपना मुकाम हासिल किया है और आज अपना वजूद कायम किया है। नहर पार आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में गढ़वाल समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा राकेश घिल्डियाल को लड्डूओं से तोल कर एवं देवभूमि उत्तराखंड सांस्कृतिक मंच के संरक्षक गोपाल गिरी जी द्वारा 51000 इक्यावन हजार की माला पहनाकर उनको विजयी बनाने का आशीर्वाद दिया। गोपाल गिरी ने कहा कि राकेश घिल्डियाल केवल गढ़वाल ही नही बल्कि कुमाऊँ के लोगो में भी इतने अधिक लोकप्रिय हैं कि उनकी जीत निश्चित है। इसके अलावा गढ़वाल सभा फऱीदाबाद के समस्त फाउंडर मेंबर एवं बी.एन. पब्लिक स्कूल की नींव रखने वाले समाज के लोगो ने दून भारती स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में श्री घिल्डियाल को आशीर्वाद रुपी समर्थन दिया और उनको जिताने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पिछले दो वर्ष के कार्यकाल में घिल्डियाल ने गढ़वाल सभा को आगे बढ़ाया है और नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया है, उससे लोगों में उनके प्रति अपार प्यार और स्नेह है। क्षेत्र के लोगों का उनके साथ विशेष लगाव है।