फरीदाबाद। पोर्टल पत्रकार पूजा तिवारी को श्रद्धांजलि देने के लिए सैक्टर-12 में वीर एकलव्य दल के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र चंदेलिया ने सैंकडों लोगों के साथ कैंडल मार्च निकालकर स्व. पत्रकार पूजा तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कलम की वह सिपाही लोगों के हकों के लिए बलिदान हो गई। उन्होंने कहा कि कलम की यह सिपाही इतनी कमजोर नहीं हो सकती कि आत्महत्या कर लें। चंदेलिया ने कहा कि इस मामले की सरकार को उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके और दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके। कैंडल मार्च सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय, हुडा कार्यालय, कोर्ट परिसर के बाहर से होते हुए टाउन पार्क के बाहर समाप्त हुआ। कैंडल मार्च में अनेक लोगों सहित महिलाओं ने अपनी श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।