फरीदाबाद। आज़ादी के शहजादे संस्था ने सैक्टर 10 एक कार्यलय पर सुखदेव की जयंती वासदेव अरोड़ा की अध्यक्षता में मनाई गई । जिसमें सैक्टर 7 ई रेजि़डेन्टस वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अजय बहल और उनकी टीम को समाज सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया । संस्थापक हरीश चन्द्र आज़ाद ने सुखदेव को नमन करते हुए कहा कि सुखदेव युवाओं के प्ररेणा स्त्रोत हैं उन्होने बताया कि मात्र 21 वर्ष की आयु में लाहौर चन्द्रशेखर आज़ाद के जलसे से और उसके बाद के आज़ादी की लड़ाई के संर्घष के रूप में याद किया जाता है वह शहीद भगत सिंह के सबसे प्रिय मित्रों में से एक थे इसलिये 8 मई 1929 को नई दिल्ली सेंटृल असेंबली में बंम विस्फोट में शहीद भगत सिहं के साथ रहे और उनके साथ ही गिरफतार इुए और उनके साथ जेल भूखड़ताल में अहम योगदान दिया । इस मौके पर सैक्टर 7 ई रेजि़डेन्टस वैलफेयर एसोसिएशन को समाज सेवा सम्मान से सम्मानित करते हुए वासदेव अरोड़ा जी ने कहा कि प्रधान अजय बहल और उनकी टीम ने वैलफयेर में सेवा का अटूट नमूना पेश करते हुए सभी त्यौहार सैक्टर निवासियों के परिवारों के साथ मिलकर मनाते हैं और यहां का दशहरा केवल इन्ही लोगों के संर्घष की वजह से जीवीत है ।