फरीदाबाद। गोवा से गोल्ड मेडल जीतकर लौटी हरियाणा की बॉस्केटबॉल टीम का फरीदाबाद पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नगेन्द्र भड़ाना व बंसी विद्या निकेतन स्कूल के चेयरमैन नारायण डागर ने गोवा में आयोजित छठी ग्रामीण नेशनल चैम्पियनशिप-2016 प्रतियोगिता में अंडर-19 व अंडर-14 पदक जीतकर आने वाले सभी छात्रों एवं कोच अनुज शर्मा एवं रमेश वर्मा का फूल-मालाओं एवं बैंडबाजे के साथ भव्य स्वागत किया। हरियाणा की अंडर-14 टीम ने गुजरात को 6 अंकों के अंतर से हराया, जबकि अंडर-19 टीम ने मध्य प्रदेश की टीम को 12 अंकों से हराया। इस अवसर पर गोल्ड मेडल जीतकर आने वाले सभी छात्रों के अभिभावक भी स्टेशन पर उनको लेने पहुंचे हुए थे। विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि इन होनहार छात्रों ने न केवल शहर का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है और हमें इन पर गर्व है। वो मुख्यमंत्री से सिफारिश करेंगे कि इन छात्रों को प्रोत्साहित किया जाए, ताकि यह भविष्य में और बेहतर परफोरमेंस दे सकें और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करें। बंसी विद्या निकेतन स्कूल के चेयरमैन नारायण डागर ने स्कूल की तरफ से सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आज इन छात्रों ने उनके स्कूल का नाम भी रोशन किया है, जिस पर उनको गर्व है और वो हर संभव मदद स्कूल प्रबंधन की तरफ से इन बच्चों को करेंगे, ताकि ये अपनी परफोरमेंस जारी रख सकें। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन ऐसे होनहार बच्चों को आर्थिक सहायता व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ बागी, शिखर जैन, मुकेश डागर, एम एस नागर, जेपी राय, कोच रमेश वर्मा, अनुज शर्मा, अनूप बजाज, मनीष तेवतिया, ऋषिपाल लाम्बा, एडवोकेट विरेन्द्र डागर आदि विशेषरूप से उपस्थित थे। गोल्ड मेडल जीतकर आने वाली टीम के सदस्य : अंडर-19 टीम में दीपक चौधरी, जॉनी तेवतिया, अमित दलाल, धीरज शर्मा, मोहित तंवर, देव शर्मा, प्रदीप कुमार, कार्तिक चौधरी, राहुल कुमार, यशमित तंवर, शिवांग डागर एवं आशिफ खान।अंडर-14 टीम में भास्कर सिंह, कुनाल भाटिया, अक्षांश शर्मा, राहुल कुशवाहा, मयंक मोदी, दिव्यम जैन, यश शर्मा, अभय दलाल, साहिल जांगड़ा, यश तेवतिया, आफताब खान, रोहित शर्मा शामिल थे।