फरीदाबाद। हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने भाजपा के विधायकों से दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भाजपा विधायक बिजेन्द्र गुप्ता से सबक लेने को कहा है। जो दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार से दिल्ली में लूट-खसोट व मनमानी कर रहे निजी स्कूल प्रबंधको के खिलाफ और अधिक कठोर कदम उठाने को कह रहे हैं। मंच का कहना है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शिक्षा का व्यवसायीकरण कर रहे प्राईवेट स्कूलों के खिलाफ काफी कुछ किया है फिर भी बिजेन्द्र गुप्ता इससे खुश नहीं हैं वह ओर अधिक कार्यवाही करने की मांग दिल्ली सरकार से कर रहे हैं। मंच के जिलाध्यक्ष शिवकुमार जोशी व सचिव डा. मनोज शर्मा ने कहा है कि हरियाणा में भाजपा सरकार को मंच की ओर से उन सभी नियम कानूनों की जानकारी दी गई है जिनका उल्लघंन करके स्कूल प्रबंधक छात्र व अभिभावकों का जमकर शोषण कर रहे हैं मंच की ओर से फरीदाबाद के सांसद व विधायकों को दो-दो बार ज्ञापन व मांगपत्र दिया चुका है लेकिन वह दोषी स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही कराने के मूड मेंं नहीं है और इस विषय पर पूरी तरह से मौन साधे हुए हैं उन्हें बिजेन्द्र गुप्ता से सबक लेना चाहिए और गरीब मध्यम परिवारों के अभिभावकों के हित में ठोस कार्यवाही करते हुए मंच के ज्ञापन व मांगपत्र पर उचित कार्यवाही करनी चाहिए। मनोज शर्मा ने कहा है कि या तो सत्तारूढ दल के विधायक अभिभावकों के हित में ठोस कार्यवाही करें या फिर मंच के ज्ञापन व मांग पत्र को अपनी मजबूरी के पत्र के साथ मंागपत्र को मंच को वापिस कर दें जिससे उसे उनके विधान सभा क्षेत्र की जनता की अदालत में पेश किया जा सके। मंच ने याद दिलाया है कि मंच का ज्ञापन सिर्फ कागज का एक टुकड़ा नहीं है वह उनके विधान सभा क्षेत्र के हजारों अभिभावकों की राय का दस्तावेज है। उसका अपमान करना उसे ठंडे बस्ते में डालना उनको वोट देने वाले अभिभावकों का अपमान करने के बराबर है। मंच विधायकों के निवासों पर भजन कीर्तन करके मंच द्वारा उन्हें सौंपे गए ज्ञापन पर की गई कार्यवाही को जानने का प्रयास करता रहेगा और कार्यवाही न होने पर ज्ञापन को वापिस लेने की मांग करेगा।