फरीदाबाद । लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड द्वारा 39वीं चार्टर्ड नाईट का आयोजन होटल डिलाईट में किया गया। इस अवसर पर लायंन ए.आर.वोहरा चार्टर मैम्बर को क्लब के सभी सदस्यों ने फूल मालाओं से स्वागत किया तथा लायन जे.सी. वर्मा मल्टीपल कौसिंल चेयरमैन ने पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं उनके 39 वर्षो से दी जा रही सेवाओं पर उनका आभार जताया। लायन आर.के. चिलाना चेयरमैन चार्टर्ड नाईट ने आये हुए सभी लीडर्स व मैम्बरों का विधिवत रूप से स्वागत किया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर बेबी अरूषि अरोड़ा ने प्रार्थना करके किया।इस अवसर पर लायन जे.सी. वर्मा मल्टीपल कौसिल चेयरमैन एवं श्री आर.के.चिलाना मल्टीपल पीआरओ को भी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह में लायन विजय बुद्धिराजा डिस्ट्रिक गर्वनर 2016-17, लायन बी.एम.शर्मा प्रथम उपजनथ अध्यक्ष, लायन तेजपाल सिंह खिल्लन द्वितीय उपजनथ अध्यक्ष , लायन विजय गुप्ता डिस्ट्रिक केबिनेट सेके्रटरी, लायन एस.के. गोयल केबिनेट सेक्रेटरी हरियाणा, लायन संदीप कुमार डिस्ट्रिक केबिनेट कोषाध्यक्ष, आर.के. जग्गी डिस्ट्रिक पीआरओ को स्मृति चिन्ह देकर एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर लायन क्लब फरीदाबाद ओल्ड के प्रधान प्रवीण गर्ग, सचिव लायन संदीप दत्ता, कोषाध्यक्ष पुनीत ग्रोवर का मल्टीपल पीआरओ आर.के. चिलाना ने उपस्थितजनों से रूबरू करवाया एवं उनके कार्यो की प्रशंसा की।मंच संचालन लायनेस रजनी शर्मा ने अपने बेहतर अंदाज में किया जिसकी सभी ने प्रशंसा की। इस मौके पर लायन मुकेश अरोडा प्रधान ने अपने वर्ष में किेय हुए सभी कार्यो का लेखा जोखा विस्तार से बताया जिसकी उपस्थितजनों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। मुकेश अरोडा ने इन कार्यो की सफलता पर अपनी पूरी टीम के सहयोग का आभार भी जताया।इस चार्टर्ड नाईट में लगभग 37 सदस्यों को प्रधान मुकेश अरोडा ने उनके द्वारा किये गये उत्कर्ष कार्यो के लिए सम्मानित किया एवं सर्वोच्च पुरस्कार लायन ऑफ द ईयर लायन आर.के. चिलाना को दिया गया।इस मौके पर लायन जेसी वर्मा, लायन विजय बुद्धिराजा, लायन तेजपाल सिंह खिल्लन, लायन बी एस कुकरेजा, लायन बी एम शर्मा, लायन कुसुम गुप्ता, लायन जे.एल.माहेश्वरी ने अपने अपने सम्बोधन में अपने अनुभव उपस्थितजनों में बांटे एवं क्लब को अपना पूर्ण सहयोग व आशीर्वाद देने की घोषणा की। लायन कुलभूषण शर्मा ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद जताया।इस कार्यक्रम में दिल्ली व फरीदाबाद, गुडगांव से ए.आर.वोहरा, आर के चिलाना, प्रदीप गर्ग, डा. कुलभूष्ज्ञण शर्मा, सुनील अग्रवाल, धीरज गोयल, विक्रांत वधवा, एस.के.गोयल, अशोक अरोडा, राजेश शर्मा, वाई.पी.बाठला, राजपाल गर्ग, मुकेश गर्ग, मुकेश अग्रवाल, दिनेश गर्ग, पुनीत गर्ग, जे पी गुप्ता, आर पी ओझा, आर के बंसल, आर के गुप्ता, अनिल अरोडा, आर के गोयल, रवि शर्मा, बी.एस.चौधरी, आर.एस.अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, जी.डी.कौशल,अजय बँसल, मनोज अग्रवाल, राकेश बतरा, विनीत गर्ग विष्णु गोयल, एम.एल.अरोडा, रवि पुनयानी सहित अन्य क्लब के सदस्यों ने शिरकत की।