Mumbai(Ismat sheikh/Standard News)। समाज सेवा को अपना फर्ज समझकर इसंनियत की मदद करने वाले समाज सेवी शिराज शेख ने एक कदम आगे बढाते बहुत समय से चलाए जा रहे अपने ट्रस्ट के माध्यम से बच्चों को स्कूल फीस और दवाईया उपलब्ध करवाने के अलावा जरूरतमंदों लोगों की मदद की जा रही है। इतना ही नही वह विवाह जैेसे शुभ कार्य करवाने में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है। खासतौर पर उन लोगों की मदद किया करते है, जो अपने परिवार की बच्चियों का विवाह करने में असमर्थ है। साथ ही न्यू माधा मुस्लिम वेलफैयर ट्रस्ट के माध्यम से वह बच्चों केा निशुल्क कप्यूटर ट्रेनिग देकर उन्हे सरर्टीफिकेट भी उपलब्ध करवा रहे है ताकि वह रोजगार में जुड कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। उनके यही वजह है कि मुबंई शहर में समाजसेवी शिराज शेख अपनी एक अलग पहचान कायम किए हुए है तथा जनता उन्हे अपना परिवार समझ कर उन्हे दुआए देती है। समाज सेवी शिराज शेख ने अपने आप को लोगो का सेवक बताया औा कहा कि वह सदैव से ही गरीब और मददगार लोगों की सेवा में तत्पर रहते है। इसलिए उन्होने न्यू माधा मुस्लिम वेलफैयर ट्रस्ट का निमार्ण कर काफी समय से जरूरमदों के लिए कार्य कर रहे है।