फरीदाबाद। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मवीर भडाना ने कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार द्वारा बुजुर्गो के पेंशन रोकने के विरोध में आम आदमी पार्टी आगामी 25 जून को हरियाणा प्रभारी नवीन जयहिन्द के नेतृत्व में सरकार में मंत्री कविता जैन के निवास का घेराव एवं जोरदार प्रदर्शन करेंगी। धर्मवीर भडाना ने कहा कि हरियाणा सरकार ने एक नया तुगलकी फरमान जारी करके कहा हैकि जिन बुजुर्ग के घर में 165 लीटर से ज्यादा का फ्रिज होगा या जिनके बेटे की मासिक आय 20,000 रूपये से ज्यादा होगी उसको पेंशन नहीं मिलेगी। इसके अतिरिक्त पेंशन के लिए जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को शायद इस बात का पता नही है कि कुछ वर्ष पूर्व जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनते थे क्योकि बच्चे का जन्म घर पर ही होता था। बेटे की कमाई से पेंशन का सम्बंध नहीं है क्योकि कई घरों में बेटे अच्छा कमाते है परंतु बुजुर्गो को अपमान सहना पड़ता है। पेंशन से बुजुर्ग अपना जीवन सम्मान पूर्वक बिता रहे है। सरकार के इस कदम के फलस्वरूप लगभग 90 प्रतिशत बर्जुर्ग पेंशन के लिए अयोग्य हो जायेंगे। धर्मवीर भडाना ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पूर्व यह घोषणा की थी कि वह पेंशन 2000 रूपये कर देंगे लेकिन सत्ता में आते ही बुजुर्गो से उनका सम्मानपूर्वक जीवन जीने का हक छीन रही है यह मतलबी सरकार जिसका आम आदमी पार्टी खुलकर विरोध करेगी और बुजुर्गो को उनका सम्मान दिलवा कर ही रहेगी। भडाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा सरकार के इस निर्णय के विरूद्ध और बुजुर्गो को उनका हक दिलाने हेतू 25 जून शनिवार को प्रात: 11.00 बजे सोनीपत रेलवे स्टेशन पार्किग के बगल में हरियाणा प्रभारी नवीन जयहिन्द के नेतृत्व में एक बडा प्रदर्शन करेगी जिसमें सैकडों की तादात में आप पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे तथा बुढ़ावा पेंशन अपने मूलरूप से जारी रखने हेतू मंत्री कविता जैन के घर का घेराव भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बुजुर्गो सहित पूरे देश की जनता के साथ है और देश की जनता का हक दिलाना हमारा पहला ध्येय है।