फरीदाबाद। नहरपार गांव बडौली की सरपंच संतोष देवी व पंच अन्नू वशिष्ठ व अन्य पंचों ने वृक्ष रोपण कार्यक्रम चलाया पंचायत की 2 एकड जमीन पर नीम, पीपल, गुलमोहर, जामुन, शहसूद, इत्यादि के वृक्ष लगाये गये सरपंच ने कहा कि ग्रामीणवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए वृक्ष लगाये जायेंगे। और घर घर जाकर ग्रामवासियों से अपील करेंगे हर गांववासी अपने अपने घर में एक वृक्ष जरूर लगाये इस मौके पर भूमि जल बचाव संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि प्रर्यावरण को शुद्घ रखने में पेड-पोधों की मुख्य भूमिका होती है इसलिए प्रत्येक नागरिक अपने जीवन काल में एक पौधा अवश्य ही लगाना चाहिए और बड़ा होने तक इसकी उसे स्वयं करनी चाहिए। पेंड-पौधों से जहां हमें शुद्घ हवा मिलती है वही प्रर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने में पेडों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हमें अपने आस-पास अधिक से अधिक पेड-पौधे लगाने चाहिए ताकि हमारे आने वाली पीडी को शुद्घ स्वच्छ वातावरण मिल सकें इस मौके पर हरकिशन, नबाबू खान, आदेश, अन्नू वशिष्ठ, अशोक, नरेश, कपिल वशिष्ठ, चन्दरवीर, सीमा वशिष्ठ, संतोष आदि मौजूद थे।