फरीदाबाद । 70 वें 15 अगस्त के अवसर पर एक जिम द्वारा सैक्टर-55 में एक विशाल मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि निर्वतमान पार्षद एवं वरिष्ठ कांगे्रेसी नेता जगन डागर थे। विशिष्ट अतिथि के तौर रैजिडेंट वेलफेयर काऊंसिल के महासचिव नरेन्द्र कुमार एवं सीनियर सिटीजन फरीदाबाद ट्रिब्यूनल के सदस्य राजेश आर्य उपस्थित थे। मैराथन दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि निर्वतमान पार्षद जगन डागर ,नरेन्द्र कुमार एवं राजेश आर्य ने किया। मैराथन दौड़ में लडक़ों के ग्रुप में सुमित नागर प्रथम, राजा द्वितीय एवं जवाहर सिंह तीसरे स्थान पर रहे वहीं लड़कियों के गु्रप में कृतिका प्रथम , आरती द्वितीय एवं हरतिका तृतिय स्थान पर रही। इस अवसर पर ध्वजारोहण के बाद कांग्रेसी नेता जगन डागर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह की दौड़ का कार्यक्रम का आयोजन एक सराहनीय कदम है। आज का युवा नशे की लत का शिकार होता जा रहा है। इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से युवाओं का ध्यान अपने स्वास्थ्य की ओर जाएगा। युवा सही रास्ते पर चलेगा तो देश का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए देशभक्तों ने अपना बलिदान दिया। अगर युवा वर्ग अपनी सेहत के प्रति ध्यान देगा तो यह अपने आप की देश भक्तों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर निदेशक मुकेश छोकर, अशोक छोकर , ओमबीर , असलम, नरेन्द्र, मनीष कुमार, रविन्द्र कुमार, अजय राजपूूत, पवन शर्मा, विशाल, रविन्द्र कुमार ,संदीप ,सत्यजीत उपस्थित थे। वहीं अतिथियों में डा पंकज तुली, दक्ष आर्य, ललित आर्य, राकेश मंगला,हाऊसिंग बोर्ड के प्रधान नरेश डूडेजा ,तरूण राघव, दुष्यंत कुमार, भूप ङ्क्षसह चौहान सहित अनेक गणमांय लोग उपस्थित थे।