फरीदाबाद। कालाधन जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक की गई है और इसके लिए आयकर विभाग रात 12 बजे तक इंतजार करेगा। कालाधन जमा करने के लिए आयकर विभाग कार्यलय ने अपना समय बढा दिया है। बुधवार और गुरूवार को आयकर विभाग कार्यलय की समय आठ बजे तक खुलेगाा। इस योजना के सर्दभ में प्रधान आयकर आयुक्त अनुराधा मुखर्जी का कहना है कि फरीदाबाद एंव पलवल जिलें में आय घोषणा योजना का लाभ उठाने को लेकर लोग काफी उत्साहित रहे हैं और आयकर विभाग अपनी जिम्मेदारी के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होने बताया कि विभाग को लेखा जोखा की सटीक जानकारी हैं तथा विभाग चाहता है कि लोग स्वयं आकर इस योजना का लाभ उठाए। हांलाकि काफी हद तक लोगों ने इस सही वक्त का लाभ भी उठाया है। इसके अलावा उनका यह भी दावा है कि इस योजना से किसी भी करदाता को अधिक नुक्शान नही होगा और विभाग लोगों को निंरतर इस योजना के लिए लोगों केा प्रेरित कर रहा है। उन्होने बताया कि अभी दो दिन शेष हैं और 30 सितंबर को विभाग के कार्यालय रात 12 बजे तक खुलेंगे।