फरीदाबाद । नगर निगम की आयुक्त श्रीमती सोनल गोयल ने निगम मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा मौके पर अनुपस्थित पाए गए। 6 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेष दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को अपना काम और अधिक बेहतर ढंग से करते हुए आम जनता के प्रति व्यवहार कुशल होने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्धारित समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहने के कड़े निर्देश दिये और चेतावनी दी कि यदि भविष्य में उनके औचक निरीक्षण के दौरान कोई कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित पाया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर उनके साथ प्रषासनिक अधिकारी के0के0 गोयल व अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे। निगम के जनसम्पर्क अधिकारी रतनलाल रोहिल्ला ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सुबह निगमायुक्त श्रीमती सोनल गोयल ने अपने निरीक्षण के दौरान मुख्यालय की सभी शाखाओं की कार्यप्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया तथा शाखाओं में मौके पर मौजूद आम नागरिकों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण विभाग में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेष दिए कि वे नागरिकों की सुविधाओं का ध्यान रखें तथा उनकी हर समस्या का समाधान करें और उनके द्वारा दिए गए आवेदन की पावती दें। जन्म-मृत्यु विभाग में मौके पर टोकन मषीन के खराब पाए जाने पर मषीन को तुरन्त ठीक कराने के निर्देष दिए। निगमायुक्त ने अपने निरीक्षण के दौरान मुख्यालय में इधर-उधर पड़े टूटे फर्नीचर व अलमारियों को उठाने, कर्मचारियों व कार्यालय में आने वाले नागरिकों की खातिर समुचित जलापूर्ति व पीने के साफ पानी व शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त निग्मायुक्त ने निगम की विभिन्न ब्रांचों में बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम की मषीन खराब होने पर आई0टी0 सैल के अधिकारियों को तुरन्त इन मषीनों को ठीक कराने के निर्देष भी दिए।