फरीदाबाद। एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में फरीदाबाद टैलेंट हंट का आयोजन किया। इस अवसर पर दिल्ली-एनसीआर के 300 बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने अपनी विभिन्न प्रतिभाओं को सबके समक्ष प्रस्तुत किया। जज अंजू मुंजाल म्यूजि़क टीचर डीएवी स्कूल सेक्टर-14 , पंडित राकेश शर्मा निदेशक स्वर मंदिर कला आश्रम, एलिशा दीप गर्ग कथक डांसर, अतुल त्यागी निदेशक गणेश डांस एकेडमी, सिंगर और डॉक्टर हरजीत कौर ने बच्चों की प्रतिभाओं को काफी सराहा। फिल्म डायरेक्टर और कथक डांसर मधुरिता आनंद ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। इस प्रतियोगिता में 3 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को प्रथम श्रेणी में, 6 से 8 वर्ष के बच्चों को दूसरी श्रेणी में, 9 से 12 वर्ष के बच्चों को तीसरी श्रेणी में और 13 से 14 साल के बच्चों को चौथी रखा गया। 14 फरवरी और 15 फरवरी 2017 को फरीदाबाद टैलंट हंट के ऑडिशन आयोजित किए गए। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, मोनो एक्टिंग, रोल मॉडल प्ले, राजस्थानी डांस, बॉलीवुड़ स्टाइल, भारतनाट्यम, कथक, फोक, हिप-हॉप आदि स्टाइल में डांस प्रस्तुत किया। इनमें से 45 बच्चों को ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित किया गया। नन्हें प्रतिभागियों ने बड़ी ही सुंदरता से डांस, गाने, एक्टिंग, कविताओं और इंस्ट्रयूमेंट प्ले किया। इसके अलावा अपनी प्रस्तुति के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सडक़ पर नियमों का पालन करने का संदेश भी दिया। इस मौके पर बच्चों के अभिभावकों ने भी अपनी रुचि दिखाई उन्होंने अपने बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाया। इस अवसर पर एशियन अस्पताल के डायरेक्टर पद्मश्री डॉ. एन.के. पांडे और मुख्य अतिथि मधुरिता आनंद ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर एशियन अस्पताल के डायरेक्टर अनुपम पांडे, नेहा पांडे, डॉ. प्रशांत पांडे, डॉ. स्मृति पांडे एवं अन्य सभी डॉक्टर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि ने बच्चों की कला की सराहना करते हुए कहा कि एशियन अस्पताल द्वारा तैयार यह प्लेटफार्म बच्चों की प्रतिभा को उभारने का एक बेहतरीन स्थान है। उन्होंने कहा कि इसके जरिए वे अपनी प्रतिभाओं को नि:संकोच प्रदर्शित करते हैं और भविष्य में सफलता के साथ अपना मुकाम हांसिल कर सकें। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। फरीदाबाद टैलेंट हंट में 3-5 वर्ष की श्रेणी में प्रगना, प्रंाशी और भविष्या ने 5000, 3000 और 2000 रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया। 6-8 वर्ष की श्रेणी में व्याख्या, अनन्या, अशानी और आरव ने 5000, 3000 और 2000 रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया। 9-12 वर्ष की श्रेणी में रिया , आरूष, काविनी और वंशिका ने 5000, 3000 और 2000 रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया। 13-14 वर्ष की श्रेणी में कृष्णा, अरिका, निकिता और काव्या ने 5000, 3000 और 2000 रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अलावा तनमय, अमीशा, प्रियांशु, भूमिका, अर्पिता, मिशिका, नोर्या, हिया और सांची को 500-500, रूपये की नकद राशि के सांत्वना पुरस्कार के रूप में वितरित की गई। सभी प्रतिभागियों को पार्टीसिपेशन प्रमाण पत्र और बैग भी प्रदान किए गए।