फरीदाबाद। नगर निगम की निगमायुक्त सोनल गोयल की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में स्वच्छता व विकास कार्यों को लेकर दो अलग अलग बैठकों का आयोजन किया। इन बैठकों में नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर मुकेश सोलंकी, अधीक्षक अभियन्ता अनिल महता, कार्यकारी अभियन्ता विजय ढाका, सुरेन्द्र पूनिया, एस0के0 अग्रवाल, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी श्याम सिंह सहित अन्य अधिकारीगण व सभी वार्डों के सफाई निरीक्षक व सहायक सफाई निरीक्षक उपस्थित थे। बैठक में निगमायुक्त द्वारा फरीदाबाद निगम क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त बनाने बारे विस्तृत से चर्चा की व अब तक की प्रगति की समीक्षा की। निगमायुक्त द्वारा आईएचएचएल (इंडीविजवल हाउसहोल्ड शौचालय) योजना के तहत जारी की जाने वाली राषि व इन शौचालयों के निर्माण की भी समीक्षा की। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के कार्यों की प्रषंसा करते कहा कि हमने शहर की स्वच्छता को लेकर काफी प्रयास किया है और काफी हद तक हम उसमें सफल भी हुए हैं परन्तु फील्ड में अभी और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने सहायक सफाई निरीक्षकों से आईएचएचएल प्रोग्रेस रिपोर्ट, स्वच्छता अभियान, साफ सफाई को लेकर आई हुई शिकायतों पर का समाधान करने, प्रत्येक वार्ड में जहां जहां शौचालयों और मोबाइल टावर लगने की जरूरत है उनकी लोकेशन और कितने बेलदार और माली सफाई कर्मचारियों का स्पोर्ट कर रहे है उन बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। निगमायुक्त ने बताया कि फरीदाबाद नगर निगम के 40 मे से 24 वार्ड ओडीएफ घोषित हो चुके है उन्होंने प्रत्येक वार्ड के सहायक सफाई निरीक्षकों से जहां जहां और जिस जिस घर में शौचालयों को लेकर सर्वे किया था उसकी रिपोर्ट देने को कहा, ताकि वहां पर आईएचएचएल के तहत शौचालयों का निर्माण कराया जा सके। इसके अतिरिक्त निगमायुक्त द्वारा फरीदाबाद शहरी क्षेत्र में साफ सफाई अभियान व कूड़ा कर्कट उठाने के लिए किए जाने वाले परिवहन के टेंडर बारे स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से स्वच्छता एप, अखबारों, हेल्प डेस्क, वार्ड कार्यालयों इत्यादि में आम जनता द्वारा सफाई व कूड़े के संबंध में की जाने वाली षिकायतों व उनके निवारण बारे बिंन्दुओं पर चर्चा की। विकास कार्यों की बैठक की समीक्षा करते हुए निगमायुक्त ने कुछ ठेकेदार द्वारा सडक निर्माण कार्यों में की गई अनियमितता पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए इस बारे जांच करने व भविष्य में और अधिक सतर्कता बरतने के आदेश दिए। निगमायुक्त ने बताया कि आने वाले समय विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए थर्ड पार्टी इन्फेन करने बारे विचार विमर्श किया जा रहा है। बहुत जल्द इस संबंध में अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा। निगमायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की भी सिलसिलेवार समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आदेष दिए गए कि वे यह सुनिष्चित करें की सभी चालू कार्य इसी वित्तीय वर्ष पूरे किए जा सकें ताकि उनका उपयोगिता प्रमाण पत्र सरकार को भेजकर अगली किष्त की राशि प्राप्त की जा सके। उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक वार्ड में दो दो करोड़ के विकास कार्यों व आगामी गर्मी के सीजन के मददेनजर पीने के पानी की सप्लाई, समुचित रखने बारे भी आदेष दिए। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्ट्रीट लाईटों के बेहतर रख रखाव व उनकी मीटरिंग ठीक प्रकार से करने के भी आदेश दिए।