फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर थाना पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट, ओवर लोड व्हीकल, रॉन्ग साईड, चलाने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए ट्रैफिक पुलिस व जिला पुलिस ने 4 दिन के अभियान में 4795 चालान किये है।
डी.सी.पी ट्रैफिक पूरन चंद पवार ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस को सख्त आदेश दिये हुए थें कि अगर कोई बिना हेलमेट के दो-पुहिया वाहन चलाता है और टैऊफिक नियमो का उल्लंघन करता है तो उसका चालान काटा जाए व उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होने बताया कि 01.04.17 से 04.04.17 तक अभियान चलाया गया था जिसके दौरान फरीदाबाद पुलिस ने 4795 चालान किये है। जिसमें 3132 चालान बिना हेलमेट के किये गये है व 173 लोगो के डी.एल पंच कर रद करवाने के लिए आगे भेजे गए है, रॉन्ग साईड गाडी चलाने वाले चालको के खिलाफ भी कार्यवाही करते हुए 13 मुकदमें दर्ज किये है व इसके अतिरिक्त फरीदाबाद पुलिस ने ओवर लोड व्हीकल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 67 मुकदमें दर्ज किये है।डी.सी.पी ट्रैफिक ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने 1 जनवरी 2017 से 30 मार्च 2017 तक 71348 चालान किये है। उन्होने कहा दो-पुहिया वाहन पर हेलमेट बहुत जरूरी है इससे 70 प्रतिशत तक दुघर्टना के दौरान बचाव हो सकता है अक्सर देखने में आता है कि जब किसी दुपहिया वाहन का एक्सीडेंट होता है तो उसमे हेलमेट ना पहनने की वजह से चालक की मौत हो जाती है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि प्राय: देखने मे आता है कि वाहन चालक रोड़ ब्त्व्ैै करने के लिए निर्धारित की बजाए अपना समय बचाने के लिए ॅत्व्छळ ैप्क्म् चलते हुऐ जल्दबाजी में नजदीकी से रोड़ के दूसरी तरफ जाते है। जिसकी वजह से सडक दुर्घटनाऐं होती है।पुलिस आयुक्त ने कहा कि फरीदाबाद शहर मे मोटर व्हीकल एक्ट और यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी और इस प्रकार के विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगें।