फरीदाबाद(standard news on line news portal/manoj bhardwaj)। हयुमन लीगल एड एंन्ड क्राईम कन्ट्रोल आरेगनाईजेशन संस्था(रजि.) के तत्वाधान में मैट्रो अस्पताल के सयुक्त प्रयास से मोहन ऋषि पब्लिक स्कूल बसलेवा कालोनी ओल्ड फरीदाबाद में एक निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर करवाया गया। स्वास्थय जांच शिविर में लगभग 135 लोगो ने अपनी जांच करवाई। शिविर का शुभारंभ रिबन काटकर युवा भाजपा नेता एंव औद्योगिक मंत्री विपुल गेायल के भतीजे अमन गोयल द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता अमल गोयल ने कहा कि संस्था द्वारा करवाए जा रहे इस तरह के कार्यक्रम से वह अपना समाजिक दायित्व का निर्वहन कर रही है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए इस तरह के कार्यक्रम से जुडना अवश्य चाहिए। साथ ही उन्होने संस्था के प्रधान अनुराग शर्मा एंव महासचिव राधिका बहल की इस तरह के निशुल्क स्वाथय जांच शिविर लगाए जाने को लेकर प्रशंसा भी की। उन्होने संस्था को आश्वत किया कि इस तरह के किसी भी समाजिक कार्य के लिए औद्योगिक मंत्री विपुल गोयल के साथ वह भी उनके साथ सदैव खडे है। साथ ही स्वास्थय जांच शिविर में कुल 135 लोगो में से दंत चिकित्सक को 57,हड्डी रोग विशेषज्ञ को 17 तथा बाकी बचे हुए 61 लोगों ने सामान्य जांच करवाई। इस मौके पर जांच करने वालो में मुख्य तौर पर चिकित्सक डा.प्रियका, डा.वी.के.गुप्ता, डा. अमित गुप्ता, डा. चेतन स्वरूप मौजूद थे। इसके अलावा कार्यक्रम में संस्था के प्रधान अनुराग शर्मा, महासचिव राधिका बहल ,कोषाध्यक्ष गुलशन बहल, ऋचा शर्मा,पिंकी चोपडा, प्रवीन कुमार, देवेन्द्र कुमार, विजयलक्ष्मी,सुनीता रानी, सुनील सागर,नेत्रपाल, लक्ष्मण ,संजय सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे।