हरियाणा /फरीदाबाद(standrd news on line news portal/manoj bhardwaj) । मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कुल 68 करोड़ 49 लाख 35 हजार रूपये लागत की विभिन्न13परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। सोनीपत की नई अनाज मंडी में आयोजत विश्वकमा दिवस कार्यक्रम एवं राज्य स्तरीयश्रम दिवस समारोह व सेवा दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री ने सोनीपत जिला क्षेत्र के लिए कुल 68 करोड़ 49 लाख 35 हजार रूपये लागत की विभिन्न13परियोजनाओं के उद्घाटनव शिलान्यास किए। जिनमें कुल 53 करोड़ 48 लाख 46हजार रूपये लागत की विभिन्न 07 परियोजनाओं के उद्घाटन तथा कुल15 करोड़ 89 हजार रूपय लागत की विभिन्न 06 परियोजनाओं की आधारशिलाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कुल 38 करोड़ रूपयेसेनिर्मित संवर्धित सीवरेज एवं सीवरेजट्रीटमेंटसंयत्र, कुल03 करोड़ 20लाख 71 हजाररूपयेलागतसेनिर्मित 33 केवीसबस्टेशन गन्नौर, कुल 03 करोड़ 28 लाख 07 हजाररूपयेलागतसेसेनिर्मित 33 के वीसबस्टेशन रूखी,कुल 02 करोड़ 84 लाख 08 हजाररुपयेलागतसेनिर्मित 33 के वीसबस्टेशन शेखपुरा,कुल 02 करोड़ 30 लाख 94 हजा ररूपये लागत से निर्मित 33 के वीसबस्टेशन खंदराई, कुल 02 करोड़ 96 लाख 66 हजार रूपये लागत से निर्मित 33 के वीसबस्टेशन जाखौली व कुल 88 लाख रूपयेलागतसेनिर्मित ई-दिशा केंद्र(लघुसचिवालय, गोहाना) का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्रीनेकुल03 करोड़ 39 लाख रूपये लागत से निर्मित किए जानेवाले औद्योगिक प्रशिक्षणसंस्थान, मुंडलाना में एस सी / एस टी खंड, कुल 02 करोड़ 24 लाख 56 हजा ररूपये लागत से निर्मित किए जाने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, करेवडी के नए भवन, कुल 02 करोड़ 46 लाख 67 हजाररूपयेलागतसेसुभाषस्टेडियम, सोनीपत में निर्मित किए जानेवालेसुविधा केंद्र,कुल 02 करोड़ 35 लाख रूपयेलागतसेनिर्मित किए जानेवाले न्यातसे गढीसरायनामदार खां संपर्क सडक़ मार्ग, कुल 02 करोड़ 31 लाख रूपयेलागतसेनिर्मित किए जानेवाले ई-दिशा केंद्र (लघुसचिवालय, सोनीपत) व कुल 02 करोड़ 24 लाख 66 हजाररुपयेलागतसेनिर्मित किए जानेवालेसिकंदर माजरा- लाठसंपर्क सडक़ मार्ग की आधारशिला रखी।