फरीदाबाद। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने वीरांगना रानी पद्मावती पर जो फिल्म बनी है, उस पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाए जाने की मांग की और इसको लेकर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को ज्ञापन सौंपा। कैबिनेट मंत्री गोयल ने फिल्म पद्मावती के रिलीज से पहले होने वाले विवाद पर हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखा। ब्राह्मण सभा के राष्ट्र0ीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र बबली ने कहा कि वो राजपूताना समाज के साथ है इस फिल्म का पुरजोर विरोध व बंद करने के हक में है। उन्होंने बताया कि फिल्म में रानी पद्मावती के चित्रण को गलत व गैर कानूनी ढंग से प्रस्तुत किया गया है।