फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल को सही मायनों में विकासपुरुष की संज्ञा देते हुए कहा कि उनके आर्शीवाद से आज पृथला विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य युद्धस्तर पर चल रहे है और अब गांवों में भी शहरों की तर्ज पर हो रहे विकास के चलते शहरीकरण की झलक देखने को मिलने लगी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरगामी एवं सकारात्मक सोच के चलते ही विकास के मामले में आज पृथला क्षेत्र फरीदाबाद ही नहीं अपितु हरियाणा की अव्वल विधानसभा बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। श्री शर्मा आज गांव साहपुर कलां में 27 लाख की लागत से बनने वाले तीन रास्ते व 3 चौपालों के पुनर्निर्माण व शिलान्यास करने के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में उपस्थित भारी संख्या मेें युवाओं ने सर्वप्रथम रास्ते में ही विधायक का गांव में खेल स्टेडियम बनवाने पर आभार जताते हुए उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया वहीं गांव की मौजिज सरदारी की ओर से उन्हें सम्मान रुपी पगड़ी बांधी गई। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि चुनावों के दौरान क्षेत्र की जनता से जो विकास के वायदे किए थे, उन वायदों को वह धीरे-धीरे करके पूरा कर रहे है और आने वाले समय में यह क्षेत्र विकास के मामले में सबसे बेहतर क्षेत्र बनेगा। उन्होंने गांव के युवाओं से आह्वान किया कि गांव में खेल स्टेडियम बनने के बाद अब युवाओं का दायित्व बनता है कि वह खेलों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय व प्रदेशस्तर पर इस गांव का नाम गौरवान्वित करें। इसके उपरांत विधायक टेकचंद शर्मा ने गांव पन्हेडा कलां में गाठाओं वाली चौपाल का उद्घाटन किया व वहां चल रहे अन्य विकास कार्यो का जायजा लिया। इसके बाद गांव अमरपुर में 52 लाख बनाई गई दलित चौपाल, आंगनवाडी केन्द्र, स्कूल के कमरे व 2 रास्तों का उद्घाटन व 16.02 लाख से बनने वाले सामूदायिक केन्द्र का शिलान्यास किया। विधायक ने शाहपुर कलां में 25 लाख रुपये के अन्य विकास कार्यो जैसे बघेल चौपाल व अन्य नालियों व रास्तों के लिए घोषणा की तथा गांव अमरपुर में फिरनी निर्माण हेतू 15 लाख की राशि देने की घोषणा की तथा गांव के वरिष्ठ माध्यमिक विधालय मे 19 होनहार बच्चों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. तेजपाल शर्मा, मनोज सरपंच, कृष्ण सरपंच, उप-चैयरमैन बिजेन्द्र सिहं, जगपाल, शाबिर खान व संजय सिंह, शिव कुमार ग्राम सचिव, सचिन सरपंच, चन्द्रसैन मास्टर, रोहताश, चैयरमैन सुरेन्द्र पाल, मास्टर संजीव लाम्बा, विमल कुमार, सुरेन्द्र वश्ष्ठि, रमेश लाम्बा, गंगा लाल, रघुबीर, किशन चन्द, मुकेश कुमार, नन्द किशोर इत्यदि गणमान्य लोग मौजूद थे।