फरीदाबाद ।बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एल एन पाराशर ने सोमवार लगभग 300 वकीलों को रजिस्ट्रेशन एक्ट की किताबें मुफ्त में बांटते हुए कहा कि इन किताबों को पढ़कर युवा वकील अब तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को ख़त्म करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं युवा वकीलों को हर क्षेत्र में सक्षम बनाना चाहता हूँ इसलिए इसके पहले मैं दो बार किताबें बाँट चूका हूँ। उन्होंने बताया कि पहले मैंने युवा वकीलों को कानूनी किताबों का वितरण किया था उसके बाद एडवोकेट एक्ट और करप्शन एक्ट के साथ साथ डायरी पेन का वितरण किया था और अब रजिस्ट्रेशन एक्ट की किताबें बांटा हूँ। उन्होंने बताया कि 14 नवम्बर को हरियाणा के वकीलों की सेमीनार करूंगा और इस सेमीनार में बार के चतुर्थ श्री के कर्मचारियों को प्रधानमंत्री की आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलवाऊंगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही युवा वकीलों को 10 हजार रूपये सम्मान भत्ता दिलवाऊंगा जिसके लिए मैं जल्द हरियाणा के मुख्य्मंत्री से मिलूंगा। वकील पाराशर ने बताया कि वकीलों के लिए नए चैंबर की व्यवस्था भी जल्द करवाऊंगा। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के गरीब किसी भी मामले में मुझसे मुफ्त कानूनी सहायता ले सकते हैं। वकील पाराशर ने बताया कि युवा वकीलों को 10 लाख एक दुर्घटना बीमा मिले इसलिए लिए मैं अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहा हूँ। उन्होंने बताया कि नवम्बर से युवा वकीलों को मुफ्त में अंग्रेजी की कोचिंग और ज्यूडिशियली की तैयारी करवाऊंगा। सोमवार पुस्तक वितरण के बाद युवा वकील काफी खुश दिखे और कई युवा वकीलों ने बताया कि हम लोग पहली बार ऐसा देख रहे हैं जब कोई वकील हमारी इतनी मदद कर रहा है।