फरीदाबाद /- आप की ऑक्सीजन पार्टी में फूक पाएगी क्या शंखनाद! कहावत आजकल आप पार्टी पर पूर्ण रूप से चरितार्थ हो रही है!होनी भी चाहिए क्योंकि पूरे हरियाणा मे पार्टी द्वारा ऑक्सीजन सेंटर खोल कर जनता को अपनी ऑक्सीजन चेक करवा ने का न्यौता जो दिया है. पर सवाल ये है कि लोगों को हवा देने के बाद भी पार्टी जनता के मापदंड पर खरा उतरकर वोट रूपी आक्सीजन ले पाएगी.. पूरे हरियाणा के साथ साथ विशेष तौर पर फरीदाबाद मे आप पार्टी के नेता अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. फरीदाबाद की बात इसलिए कि जा रही है क्योंकि ये क्षेत्र दिल्ली से बिल्कुल सटा हुआ है और दिल्ली की सभी गति विधि का यहा विशेष रूप से असर पड़ता है.. पर दिल्ली से स्टे होने के बावजूद भी फरीदाबाद आप इकाई के नेता पूरी तरह से जनता के बीच अपनी पकड़ बनाए रखने मे नाकामयाब साबित हो रहे हैं. जिसका हालिया उदाहरण विगत विधानसभा चुनाव मे देखने को मिला जहा आप पार्टी के उम्मीदवार पार्टी की नीतियों से जनता को रूबरू करवाने मे असफल साबित हो गए.. इसका नतीजा ये रहा की उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा. हार की एक वज़ह ये भी थी कि अभी तक फरीदाबाद इकाई का नेतृत्त्व करने वाले नेता पार्टी कार्यकर्ता बनाने मे असक्षम हो चुके हैं इसलिए पार्टी मे सिर्फ पदाधिकारी दिखाई देते हैं. कार्यकर्ता यहा नदारत ही पाया जाता है.. सवाल ये भी है कि जब पार्टी नेतृत्त्व करने वालों मे सक्षमता ही नहीं है तो पार्टी ने पुनः उन्हीं को पार्टी की जिम्मेदारी देकर पार्टी को कम जोर करना का कार्य क्यों किया.. उन्हीं लोगों को फरीदाबाद इकाई का मुख्य संचालक बना दिया जो विगत चुनाव मे कोई कमाल नहीं दिखा पाए. इसलिए ये सवाल जहन मे जरूर जानकारों के मध्य होगा कि क्या आप की हवा पार्टी को आक्सीजन दे पाएगी जबकि फरीदाबाद नेतृत्व जाम पड़ा हुआ है.