फरीदाबाद(standard news on line news portal/manoj bhardwaj)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद एवं फरीदाबाद आम आदमी पार्टी नेता धर्मबीर भड़ाना रेयान पब्लिक स्कूल में हुई छात्र प्रधुमन की हुई नृशंस हत्या पर दुख प्रकट करने उसके घर पह़ुंचे और शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी। प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने दुखद घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ है और जब तक परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, आम आदमी पार्टी परिवार का पूरा साथ देगी। उन्होंने कहा कि जब पीडि़त परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है, तो सरकार जांच कराने से क्यों कतरा रही है। श्री जयहिन्द ने हरियाणा में दिल्ली के स्कूलों की तरह शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने और प्राईवेट स्कूलों की मनमानी एवं लूट-खसोट बंद करने का आह्वान सरकार से किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में भी उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान की जाती है, जबकि हरियाणा में प्रदेश सरकार की शह पर प्राईवेट स्कूल अपनी मनमानी कर रहे हैं और अभिभावकों को हर तरह से लूट रहे हैं। आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रामबिला शर्मा जोकि शिक्षा मंत्री हैं, वो रेयान पब्लिक स्कूल के प्रवक्ता भी हैं, इसलिए वो स्कूल प्रशासन का बचाव कर रहे हैं। इतनी बड़ी घटना की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन को लेनी चाहिए और स्कूल की मान्यता रद्द होनी चाहिए। इस अवसर पर आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने पत्रकारों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की और पत्रकारों को सुरक्षा एवं सहयोग की मांग की। उन्होंने कहा कि पत्रकार निष्पक्ष और बिना किसी लालच के किसी घटना को जनता के सामने प्रस्तुत करते हैं, ऐसे में पत्रकारों पर पुलिस की दबंगाई बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर उनके साथ सचिन गौड, सूर्यदेव, रुस्तम, विनोद भाटी, हीरालाल सोनी, बृजमोहन, मुकेश डागर, रणधीर भड़ाना आदि उनके साथ थे।