महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए है महिला थाना:पूजा डाबला,अत्याचारों को महिला ना करे बर्दाश्त: हेमा कौशिक
फरीदाबाद। एसीपी पूजा डाबला ने स्पेशल ड्राइव क्राइम अगेंस्ट वूमेन को लेकर एक जागरूकता अभियान का आयोजन महिला आई.टी.आई में किया। इस मौके पर उनके साथ प्रमुख तौर पर प्रोटेकशन अधिकारी हेमा कौशिकमौजूद थी। साथ ही महिला आई.टी.आई के प्रिंसिपल सुनील कुमार चौहान व उनके स्टाफ में स्वेता, अन्नु, योगिता, विना गुप्ता व स्वाति देव भी उनके साथ कार्यक्रम में उपस्थित थी। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लडकियों को एसीपी पूजा डाबला ने सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा महिलाओ की सहायता के लिए किए गए प्रयास के बारे में बताया। महिला सहायता के संर्दभ में एसीपी ने 1091 नम्बर का महत्व बतलाते हुए कहा कि यह सुविधा पुलिस कंट्रोल रूम में शुरू की जा चुकी है,जब भी किसी महिला अपने आप को असुरक्षित महसूस करे वह तुंरत इस नम्बर पर कॉल कर करे। कॉल करते हुए उसे पुलिस सहायता मिल जायेगी। इतना ही नही ग्रह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाये गये आपरेशन मुस्कान 2 के अर्तगत मिसिग प्रशन सैल महत्वता से भी लडकियों को अवगत करवाय। वही गुरूग्राम से आयी विना गुप्ता व स्वाति देव ने सेल्फ डिफेन्स के बारे में जानकारी देते हुए लडकियों को बताया कि किसी शरारती तत्व के द्वारा छेड छाड करने पर कैसे अपना बचाव करना है। इसके अलावा एसीपी पूजा डाबला व प्रोटेकशन अधिकारी हेमा कोशिक ने सयुक्त रूप से लडकियों को बताया कि अगर उनके खिलाफ कोई अपराध होता है,तो महिला थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाये। इसलिए हरियाणा सरकार ने हरियाणा के सभी जिलों में महिला थाना बनाया गया है जिस में कोई भी महिला बेझिझक अपनी शिकायत के लिए जा सकती है। श्रीमती पूजा डाबला ने घरेलू हिंसा बारे भी महिलाओं को अवगत करवाते हुए महिलाओं के विरुद्ध घर में या बाहर कही भी कोई अपराध होता है तो इसको छिपाए, नहीं बल्कि तुरंत 100 नंबर पर या महिलाओं के लिए विशेष तौर पर चलाया गया महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 और एफ.आई.आर ऐप में दी गई सुविधा के तहत बटन दबाकर तुरंत सहायता ले। मीटिंग में मौजूद लडकियों ने काफी उत्साह के साथ कानून और अधिकारों के बारे में महिला पुलिस द्वारा दी गई जानकारी पर खुशी जताई। आई.टी.आई के प्रिंसिपल सूनील कुमार चौहान व सभी लडकियों ने पुलिस द्वारा की गई इस पहल का स्वागत करते हुए पुलिस आयुक्त हनीफ कुरेशी, एसीपी पूजा डाबला और हेमा कौशिक की सराहना करते हुए आभार जताया।