फरीदाबाद। लॉयर्स चैम्बर्स बिल्डिंग सैक्टर-12 की छटी मंजिल पर आर$ओ$ के प्लांट का विधिवत रूप से आज नगर निंगम के डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, भाजपा युवा नेता अमन गोयल ने फिता काट कर उदघाटन किया जिला बार एसोसिएसन की तरफ से सम्मान समहारो में घोषण की थी कि अपनी तरफ से एक आर$ओ वकीलो को लगा कर देगे। जिस आर$ ओ$ की क्षमता एक हजार लीटर प्रति घण्टा की हैं इस आर$ओ$ के लगने से अब वकीलो व मुवक्किलो को शुद्घ पानी मिलना शुरू हो जाएगा। जिला बार एसोसिएसन के महासचिव सतवीर शर्मा ने कहा कि आर$ओ$ का पानी ना मिलने से वकीलो व मुवक्किलो को बडी परेशानी हो रही है जिससे वकीलो को पानी खरीद कर पीना पड रहा था। दूसरा आर$ओ भी जल्दी लगने की उम्मीद है उसके लगने के बाद वकीलो व मुवक्किलो को साफ सुथरा पानी मिलेगा। इस मौके पर प्रधान संजीव चौधरी, बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा अनुसासन व निगरानी कमेठी के मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ, अश्वनी त्रिखा, नवल किशोर गर्ग, नकुल चपराना, धीरज भाद्वाज, सुरेन्द्र शर्मा, सतीश चौहान, रमेश तेवतिया, भारत चंदीला, सूरज चंदीला, राहुल शर्मा, ज्योति रानी, महेन्द्र गर्ग, संजय अधाना, सुरेश, पवन कौशिक प्रकाशवीर नागर, आदि मौजूद थे।