बल्लबगढ़। एनआईए के आईजी और हरियाणा पुलिस के डीजीपी आलोक मित्तल ने कहा है कि सड़क पर पैदल और साइकिल पर चलने वाले लोगों को हमें छोटा नहीं समझना चाहिए। उनको रास्ता देख कर हम छोटा नहीं हो जाएंगे बल्कि ऐसे लोगों को सड़क पर निकलने के लिए पहले रास्ता देना चाहिए। ऐसा करने से हमारी अपनी ही नज़र में इज्जत और बढ़ जाएगी। श्री मित्तल ने कहा कि आज सड़क पर अधिकांश दुर्घटनाएं इसी वजह से होती है। अगर हम सड़क पर चलते समय नियमों का ध्यान रखेंगे और पैदल चलने वाले लोगों को रास्ता देंगे तो दुर्घटनाएं होने के कारण भी कम हो जाएंगे। राजा नाहर सिंह महल में बल्लभगढ़ प्रेस क्लब द्वारा आयोजित एडीजीपी बनने पर आलोक मित्तल का स्वागत समारोह और होनहार खिलाड़ियों के स्कूली बच्चों को सम्मान समारोह में श्री मित्तल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। शहर के हाल ही में चयनित हुए IPS दीपेश केडिया भी इस मौके पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होंने दीपशिखा प्रज्वलित करके किया और बल्लभगढ़ फरीदाबाद के पत्रकारों ने फूलों के बुके देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर श्री मित्तल ने खेल शिक्षा और अन्य गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। क्लब के प्रधान विनोद मित्तल ने बल्लभगढ़ प्रेस क्लब की गतिविधियों से कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों को अवगत कराया। अपने संबोधन में श्री आलोक मित्तल ने फरीदाबाद के पत्रकारों को इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि फरीदाबाद की मीडिया बहुत ही ज्यादा सहयोगी रही है। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को भी यह नसीहत दी कि जनता की सुरक्षा को लेकर हमें हमेशा सजग रहकर और ईमानदारी से कार्य करने चाहिए। इस अवसर पर शिक्षाविद सीबी रावल, बीडी शर्मा सतीश फोगाट, क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष राजेश रावत, प्रताप भाटी, समाजसेवी राहुल बंसल, भगवान दास गोयल, रामकिशन बिंदल, रोहित बिंदल पवन गोयल, सीबी सिंह, महेश जैन, पंकज गर्ग, आकाश भडाना, सूरज सिंगला, विजय पोसवाल, इंटरनैशनल बॉक्सर निर्मला रावत, इंटरनेशनल तीरंदाज रिया तेवतिया, भनकपुर गांव के सरपंच सचिव आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों ने श्री मित्तल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।