अनिल जिंदल सहित पांचों आरोपियों को भेजा एक दिन के न्याययिक हिरासत में
फरीदाबाद। धोखाधड़ी के मामलें में एसआरएस गु्रप के चेयरमैन अनिल ङ्क्षजंदल और उनके सहयोगीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हे माननीय अदालत में पेश किया गया जहां उन्हे एक दिन की न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी को लेकर धारा 420,406,120बी,आई.पी.एस. व 3 हरियाणा प्रोटेक्षन ऑफ इंट्रेस्ट ऑफ डिपोजिटर इन एफ.ई एक्ट 2013 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न शिकायतों के आधार पर कुल 22 मुकदमें पंजीकृत है तथा 100 शिकायत अभी भी लङ्क्षबत पडी हुई है जिस पर पुलिस कानूनी कार्रवाही से पूर्व कानूनी सलाकार से मर्शवरा कर रही है। बैंको ने भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस को लिखित तौर पर शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि एसएसआर ग्रूुप के चेयरमैन अनिल जिंदल और उनके सहयोगी नानकचंद तायल,बिशन बंसल,देवेन्द्र अधाना और विनोद मामा को विभिन्न धाराओं के अर्तगत धोखाधडी की शिकायत के आधार पर दिल्ली के महिपाल इलाके में स्थित आशाशाह होटल से गिरफ्तार किया गया है। उन पर लोगों ने फ्लैट देने के नाम पर करोडों रूपयों हडप जाने का आरोप लगाया है। आरोपियों के खिलाफ कुल 22 केस दर्ज है तथा लगभग 100 से अधिक शिकायत अभी भी लंबित पडी हुई है जिस पर कानूनी सलाह के बाद कार्रवाही की जायेगी। पुलिस ने यह भी बताया कि डीसीपी पुलिस मुख्यालय विक्रम कपूर के नेतृत्व में ई.ओ.डब्लू सैल के निरीक्षक व उनकी टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस द्वारा केस में आयकर विभाग और इन्फोर्समेंट विभाग की भी सहायता ली जायेगी ताकि केस से सबंधित कोई भी पहलु अनछुआ ना रह जाए और आरोपियों के खिलाफ अधिकतम सबूत जुटाए जा सके। बैक मामले में पुलिस ने बताया कि विभिन्न बैंको ने भी आरोपियों के खिलाफ लिख्ति तौर पर शिकायत दर्ज करवाई है। वही अदालत ने सभी आरोपियों को एक दिन की न्याययिक हिरासत में भेज दिया।