फरीदाबाद। पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसने राजस्थान के कई शहर यूपी में हरियाणा में तथा दिल्ली में झपटमारी की करीब पचास वारदातों को अंजाम दिया हुआ है। सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है । आरोपी पहले भी जेल भी काट चुका है लेकिन जेल काटने के बाद उसने फिर से इन घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। इस गिरोह का मुख्य आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा है जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा भी कर रही है। उत्तर प्रदेश के रहने वाले इस जयवीर में अपने साथियों के साथ मिलकर राजस्थान के जयपुर, अजमेर, उत्तर प्रदेश के वृंदावन, गोवर्धन, दिल्ली के वसंत विहार और हरियाणा के कई जिलों में चवालीस झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दिया है.। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इस गिरोह का मुखिया नीरज ठाकुर युवाओं को चार से पांच वारदातों में अपने साथ शामिल करता है और अपने साथ फिर नए लड़कों को घटनाओं में शामिल कर लेता है। पिछले दिनों सेक्टर सोलह में पुलिस चौकी के पास उन्होंनेेेे एक ट्रांसपोर्टर को अपना निशाना बनाया। इस वारदात में पुलिस के हाथ आया और पुलिस को उसकी मोटरसाइकिल का नंबर भी मिल गया जिसके चलते पुलिस ने जयवीर को काबू कर लिया जबकि नीरज ठाकुर भागने में कामयाब हो गया। पूछताछ में आरोपी से राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के सारे वारदातों का खुलासा हो गया। आरोपी जयवीर की माने तो भोंडसी जेल में बंद था तो नीरज ठाकुर उसे वहां मिला। जेल से छूटने के बाद नीरज मैं अपने साथ मिलाया और उसके संग फरीदाबाद में लगभग 12 घटनाओं को अंजाम दिया। जयवीर वारदातों पर पछतावा महसूस कर रहा हूं और आगे इस तरह की घटनाओं को अंजाम ना देने की बात भी कह रहा है। वही मामले की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 के सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र डागर की माने तो उन्होंने सीसीटीवी के आधार पर जयवीर को गिरफ्तार किया है जबकि उसका साथी इस गिरोह का भागने में कामयाब हो गया।