फरीदाबाद। पशुपालन विभाग के एक क्लर्क को फरीदाबाद विजिलैंस पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। आरोपी सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली छूट दिलवाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। विजिलैंस पुलिस ने भष्ट्राचार निरोधक एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। मामला यह है कि बल्लभगढ के छांयसा गांव के रहने वाले अजीत की दो भैंसे है तथा उसकी भैंस लगभग 18-18 लीटर दूध देते है। सरकारी नियम यह है कि जिस भी किसान की भैस यह शर्त पूर्ण करती है उसको सरकार की ओर से प्रति भैस 15000 की छूट दी जायेगी । आरोप है कि छायसा निवासी किसान अजीत सरकार की तरफ से उसे दी जाने वाली छूट जो कि पशुपालन विभाग के खाते में पहुच चुकी थी जब उसे लेने गया तो इस बाबत विभाग में कार्यरत कंप्यूटर क्लर्क रमेश कुमार ने फंड रिलिज करने के नाम पर 3000 हजार रूपये की मांग बतौर रिश्वत के तौर पर कर डाली। बताया यह भी गया कि पिछले 6 माह से किसान अजीत को फंड को लेकर परेशान किया जा रहा था। आख्रिकार इस बात की शिकायत अजीत ने स्थानीय विजिलेंस पुलिस से कर दी। विजिलैंस पुलिस ने टीम का गठन कर पूर्व नियोजित योजना के तहत किसान अजीत को नोट देकर रिश्वत मांग रहे क्लर्क के पास भेज दिया। क्लर्क रमेश कुमार के रिश्वत लेते ही पुलिस ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस ने भष्ट्राचार निरोधक एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।