- फ़रीदाबाद। कांग्रेसी नेता और पूर्व सांसद अवतार भडना के लिए इस बार कांग्रेस पार्टी से सांसद की टिकिट लेना इतना सहज नहीं होगा । जहा एक और उनके खासमखास माने जाने वाले हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद फ़रीदाबाद मे आई परिवर्तन रैली रथ यात्रा में इशारा कर गए कि अभी भी अवतार भडना की टिकिट पक्की नहीं है वही पार्टी के भीतर उन्हे टिकिट दिए जाने को लेकर विरोध बना हुआ है। हालांकि राजनीतिक गलियारों मे यह भी चर्चा है कि जिस तरहा से अवतार भडना बीजेपी के विधायक का पद छोड़ कांग्रेस पार्टी मे महासचिव प्रियंका गांधी के नेत्रत्व मे शामिल हुए थे उसने कुछ तो राज़ होगा। माना यह भी जा रहा है कि इस बार कांग्रेस पार्टी अवतार भडना को सांसद टिकिट दिए जाने को लेकर असमंजस की स्थिति में है क्योकि इस बार काफी मौजिज लोगो द्वारा टिकिट की दावेदारी की गई है। अगर आंकलन किया जाये तो पूर्व सांसद अवतार भडना की दावेदारी दूसरो की अपेक्षा अधिक मजबूत दिखाई दे रही है क्योकि उन्हे इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने का पुराना अनुभव है और यदि कोई नया उम्मीदवार यहा से चुनाव लड़ता है तो उसे पहले अपनी पृष्ठभूमि यहा बनानी पड़ेगी पर जिस तरहा से पार्टी मे उन्हे टिकिट दिये जाने का विरोध किया जा रहा है वो उनके लिए घातक क्षेत्र हो सकता है । फिलहाल कांग्रेस पार्टी की प्रदेश में जनता के बीच वो मज़बूत स्थितीनहीं है कि जो किसी भी उम्मीदवार को एक तरफा जीत दिलवा सके । ऐसे में देखने वाली बात यहा है कि पार्टी किस को सांसद टिकिट देकर चुनाव लड़वाती है।