Faridabad(Manoj Bhardwaj) आदि शक्ति माँ भुवनेश्वरी संस्थान (रजि) सेक्टर 23ए फरीदाबाद ने बड़खल सूरजकुंड रोड स्थित श्री गोपाल गौशाला (रजि) को श्रीमती उर्मिला नैथानी माता जी चेयर पर्सन (आदि शक्ति माँ भुवनेश्वरी संस्थान) के नेतृत्व मे बूढ़ी बीमार गायों के लिए 2080 किलो चारे की की गाडी श्री गोपाल गौशाला के प्रबन्धक नन्दु सिंह राठौर तथा कैलाश प्रसाद को भेट की| इस मौके पर आदि शक्ति माँ भुवनेश्वरी संस्थान के संस्थापक विकास पराशर ने श्री गोपाल गौशाला (रजि) के प्रबन्धक नन्दु सिंह राठौर तथा कैलाश प्रसाद द्वारा गायों के लिए निस्वार्थ भाव से किये गए कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही उन्होंने कहा की गायों के लिए नारे की नहीं चारे की आवश्यकता है| उन्होंने कहा की हिन्दू धर्म के 33 कोटि देवी देवता गाय के शारीर मे विराजमान है सिर्फ गौ पूजन से ही सभी देवी देवताओ की पूजा का फल मिलजाता है तथा इसके साथ ही हिन्दू समाज से आह्वान किया के वे सभी भी गायों की सहायता एवं उनके बचाव के लिए बढ़चढ़ कर के आगे आये तथा उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील की के वे गाय को राज्य पशु का दर्जा दे और गऊ हत्या को रोकने के लिए कठोर से कठोर नियम बनाए श्रीमती उर्मिला नैथानी माता जी चेयर पर्सन ने प्रबन्धक नन्दु सिंह राठौर को कहा की वो आगे भी उनकी संस्था को सहायता देते रहेंगे| इस मौके पर राजेंदर प्रसाद ने अपनी गौ माता सरंक्षण दान पेटी श्रीमती उर्मिला नैथानी माता चेयर पर्सन को सहधन्यवाद भेट की| इस कार्य के संचालन की जिम्मेदारी आदि शक्ति माँ भुवनेश्वरी संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी एवं संरक्षक उमेश सेठी जी को दी गयी थी जिसका उन्होंने पूरी निष्ठा से निर्वहन किया इस अवसर पर संस्थान के अन्य पदाधिकार जिनमे कमल किशोर नैथानी,बी. एन. तिवारी, विनोद कुमार शर्मा, संजीव खत्री, एडवोकेट मनोज कसाना, प्रमोद कुमार झा, विजय पटियाल, रविंदर कुमार, पं. कैलाश प्रसाद, अनुपमा पराशर, प्रभा रावत, विजयलक्ष्मी बिष्ट, सुनीता काला,नीतू, सुमित पराशर, बिट्टू नेगी, गौरव नैथानी, सौरव नैथानी विशेष रूप से उपस्तिथ थे|