फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के सुभाष नगर में स्थानीय लोगों द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रुप में पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने शिरकत करके लोगों की समस्याएं सुनी। स्थानीय लोगों ने श्री नागर के समक्ष पीने के पानी, बिजली की समस्या के साथ-साथ जलभराव एवं सडक़ें बनवाने जैसी कई समस्याएं रखी। लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनने के बाद राजेश नागर ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को लेकर वह जल्द ही संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और उन्हें दूर करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता राजेश नागर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गाे के विकास के लिए पूरी तरह से कृतसंकल्पित है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की दूरगामी एवं सकारात्मक सोच एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से आज शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास किया जा रहा है और मुख्यमंत्री द्वारा पिछले दिनों तिगांव रैली के दौरान अनियमित कालोनियों को नियमित करके उनमें भी मूलभूत सुविधाएं देने की घोषणा करके लोगों के लिए एक तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच सबका साथ सबका विकास की है और इसी नीति के तहत समुचित विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं हो रहे है या अधूरे पड़े है, वहां भी अधूरे कार्य जल्द पूरे किए जाएंगे, वहंा भी विकास कार्याे का एस्टीमेट तैयार करके विकास के लिए भेजा जाएगा। इससे पूर्व अभिनंदन समारोह में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से व पगड़ी बांधकर श्री नागर का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के युवा राहुल यादव, राजेंद्र प्रधान, महेंद्र यादव, शिवकुमार वर्मा, देवेन्द्र अग्रवाल, रविन्द्र पत्रवाल, शिव नारायण मास्टर, भोला राठौर, सुभाष, शंकर भाई, दीपक, मिंटू, भंवर पाल, सुधीर, बिंदु सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।