फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस को लेकर एक बैठक का आयोजन मिलन वाटिका में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप से प्रदेश सचिव बहन गार्गी कक्कड ने समारोह में शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा द्वारा की गयी।बैठक को सम्बोधित करते हुए बहन गार्गी कक्कड़ ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए काफी महत्व रखता है क्योकि आज के लिए पार्टी की नींव रखने वाले डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है जिनके प्रयासों से आज हम इस मुकाम पर पहुंचे है। इसीलिए हम सभी को उनके बताये हुए रास्तों पर चलना होगा एवं उनके दिये गये दिशा निर्देशों को मानते हुए पार्टी को मजबूत बनाना होगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नींव रखने वाले डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को हम कभी भूल नहीं पायेंगे वह एक स्तम्भ की तरह हमारे साथ आज भी है इसका हमें पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा कि हम सभी को राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के उच्च पदाधिकारियों के दिशा निर्देशों पर सदैव चलना होगा ताकि हम पार्टी को मजबूत बना सके। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा, नरेन्द्र गुप्ता, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, विधायक प. मूलचंद शर्मा, लोकसभा निगरानी कमेटी के संयोजक अजय गौड, जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी, सौहनपाल सिंह सहित समस्त मण्डल अध्यक्ष व जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने बैठक में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बलिदान पर चर्चा की व आगामी प्रदेश के द्वारा दिये गये कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की।