फरीदाबाद। सेक्टर-11 डी में स्थित अग्रवाल सेवा सदन सेक्टर में भारत विकास परिषद फरीदाबाद शाखा और रेजीडेंट वेल्फेयर सोसाइटी सेक्टर 11 के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में विधायक विपुल गोयल ने शिरकत की । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि का एसडी शर्मा,आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट ने पौधा भेंट कर स्वागत किया । इस मौके पर राज कुमार अग्रवाल, चौधरी चांद सिंह, डॉ ललित अग्रवाल, अशोक बंसल, जयपाल,आईडी अरोड़ा, राकेश गुप्ता, एसएन बंसलए प्रमोद, साहिल कपूर व अन्य लोग मौके पर मौजूद थे । कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए विधायक विपुल गोयल ने कहा कि रक्तदान एक महादान है इस महादान में सभी अपना सहयोग करें। हमारे द्वारा दिये गये थोडे से रक्त से किसी की जिंदगी बच जाये तो इससे बड़ा पुण्य का कार्य और कोई नहीं हो सकता। उन्होने कहा कि लोगों में इस बात का काफी भ्रम है कि रक्तदान करने से उनके शरीर में कमजोरी आ जायेगी और स्वास्थ्य पर काफी खराब असर डेगा पर ऐसा कुछ नहीं है जो रक्तदान हम दान करते है वह कुछ ही मिनटों में दोबारा से हमारे शरीर में दोबारा से बन जाता है इसलिए इस तरह की भ्रांतियों की सोच ना रखे और अधिक से अधिक रक्तदान करें। साथ ही अग्रवार सेवा सदन परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। वही रक्तदान शिविर में लगभग 60 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ।