Manoj Bhardwaj
फरीदाबाद। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के यंग आंत्रेप्यूनर्स पैनल द्वारा फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बादशाहखान सामान्य अस्पताल और रोटरी क्लब ब्लड बैंक की टीमों ने 300 यूनिट ब्लड एकत्रित किया।रक्तदान शिविर में २५० यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया था परंतु रक्तदाताओं में उत्साह एवं सफल आयोजन के लिये आयोजकों का प्रयास ही कहा जाएगा कि रक्त लक्ष्य को पार कर 300 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कई और रक्तदाता भी रक्तदान करना चाहते थे परंतु समय सीमा समाप्त होने के कारण उन्हें निराश लौटना पड़ा। एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक कर्नल एस कपूर का कहना है कि अगले रक्तदान शिविर के लिये इस बात का ध्यान रखते हुए लक्ष्य और बड़ा रखा जाएगा।रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए एसोसिएशन के प्रधान श्री संजीव खेमका ने कहा कि रक्तदान से बढक़र मानव सेवा का कोई कार्य नहीं है। विज्ञान की शिखिर उन्नति के बाद भी मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है और मानव जीवन को बचाने के लिये मानव रक्त ही काम आता है। आपने कहा कि फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के मानव कल्याण एवं समाज सेवा के प्रोजैक्टों में रक्तदान भी एक महत्वपूर्ण प्रोजैक्ट है।
यंग आंत्रेप्यूनर्स पैनल के चेयरमैन सम्राट कपूर का कहना था कि जिस प्रकार पैनल के युवा सदस्य बढ़-चढ़ कर इस आयोजन में भाग लेते हैं कि उससे यह स्पष्ट हो जाता है कि नई पीढ़ी भी समाज सेवा के कार्य में पीछे नहीं हैं। आपने कहा कि वाई पैनल अब स्थानीय स्कूलों की दशा सुधारने औद्योगिक क्षेत्र व शहर को स्वच्छ बनाने व यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने आदि क्षेत्रों में भी कार्य करेगा।आज के आयोजन को सफल बनाने के लिये वाई पैनल के सदस्य कौशल अग्रवाल, साहिल लाम्बा, हर्ष मित्तल, विपुल अग्रवाल, सिद्धार्थ चावला, नितिन गुलाटी, अभिषेक सिंघल, विक्रम अग्रवाल के प्रयास सराहनीय रहे जबकि सर्वश्री शम्मी कपूर, बी आर भाटिया, मनमोहन गर्ग, योगेश भाटिया, अरविंद चीमा, एच एल भुटानी एवं आर के धवन ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं एवं वाई पैनल के सदस्यों का उत्साह बढ़ाया। इस रक्तदान को सफल बनाने के लिये महारानी पेन्टस, सी दास ग्रुप, सुपर स्क्रयू के कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही जबकि इम्पीरियल आटो, इंडो कास्टिंग, बीएमआर-एचयूएसी, लखानी अरमान, मितासो, शिवालिक प्रिन्टस व रैपको न्यूज़ पब्लिकेशनज के कर्मचारियों एवं रोटरी क्लब ईस्ट ने रक्तदान शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। आयोजन की व्यवस्था चुस्त दुरूस्त बनाए रखने के लिये एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक श्री शैलेन्द्र कपूर की सभी सराहना करते देखे गये।