फरीदाबाद । सोशल मीडिया पर एक स्कूल की प्रधानाचार्य को धमकाने मामले में बॉबी कटारिया को नीमका जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को दो दिन रिमांड के बाद उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामला अरावली इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या को सोशल मीडिया पर धमकाने को लेकर है। जहां आरोपी बॉबी कटारिया ने स्कूल की बस द्वारा गत् दिनो पूर्व एक बच्ची को कुचलने के बाद स्कूल की प्रिसीपल को इलाज करवाने के बाबत धमकी दी थी। हांलाकि बाद में आरोपी ने सोशल मीडिया पर माफी मांग ली थी परन्तु उसके बावजूद भी स्कूल की प्रिसीपल ने उसके खिलाफ मुकदजा पंजीकृत करवा दिया। प्रारंभिक जांच के लिए पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ गिरफ्तारी के बाद अदालत में अर्जी दायर की थी । अदालत ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस को दो दिन का रिमांड दे दिया। रिमांड पर पुलिस ने वो मोबाइल बारामद किया है जिससे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। मंगलवार को दो दिन को रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी कटारिया को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्याययिक हिरासत में स्थानीय कारगार नीमका जेल भेज दिया गया।