फरीदाबाद । सेक्टर 10 डीएलएफए पुष्प वाटिका के सामने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने आरएमसी रोड बनने के कार्य का शुभारंभ किया । इस कार्य की लागत तकरीबन 32 लाख रूपए है । सेक्टर 10 डीएलएफ में पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का भांगी राम मंगला ;चेयरमैन गौ रक्षा कमेटी बीएन पांडेय,मंडल अध्यक्ष सीही, विष्णु गुप्ता, वजीर सिंह डागर ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया । जनता से रूबरू होते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 10 डीएलएफ क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया और कहा कि इस सडक़ की खस्ता हालत के चलते लोगों को यहां से गुजरने में काफी परेशानी हो रही थी। जिसके कारण वाहन तो क्या पैदल चलने वालों को भी भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था। उन्होने बताया कि पिछली सरकार द्वारा कई सालों से इस सडक़ को बनाने के लिए संघर्ष किया गया पर वह विफल रही लेकिन हमारी सरकार आने के बाद यह मामला जब हमारे संज्ञान में लाया गया तो बिना कोई देर किए संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर सडक़ बनाने के लिए कहा। इसके चलते अब सडक़ के निर्माण की मंजूरी मिल गई। उन्होंने कहा कि शहर में ऐसी कोई समस्या नहीं रहेगी जिसके कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़े। वहीं सम्बंधित अधिकारी ने बताया कि सेक्टर.10 डीएलएफ में बनने वाली आरएमसी रोड की चौड़ाई 45 मीटर और लंबाई 420 मीटर है । साथ ही कॉलोनी वासियों ने विपुल गोयल का धन्यवाद किया और उनके द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की । उद्धघाटन के दौरान राजेंदर बिसला ,सेवा राम, सुनील आनंद, रमेश भोलू, राजू बंसल, अनिल गोयल, जितेंद्र,राजेश गुप्ता, पी के मित्तल, सतवीर जैन, प्रभु दयालए इशवर सिंहए मुकेश अग्रवाल, सरदार अजेव सिंहए सरदार मनमोहन सिंहए चांद सिंह, राहुल शर्मा व अन्य मौके पर मौजूद थे ।