फरीदाबाद /-एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व विधायक चन्दर भाटिया के चुनाव प्रचार को आज उस समय मजबूती मिली जब जाट समाज ने उन्हें खुले मन से विजयी भव का आर्शीवाद दिया। प्याली चौक पर समाज के भवन में आयोजित कार्यक्रम में चन्दर भाटिया का सबसे पहले फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। लोगों ने चन्दर भाटिया जिन्दाबाद,चन्दर भाटिया को जितना है विधायक की कुर्सी पर बिठाना है। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोगों ने कहा कि भाटिया और जाट समाज में कोई फर्क नहीं है। उन्होनें कहा कि इससे पहले भी हमने स्व.कुन्दन लाल भाटिया और आपको आर्शीवाद देकर विधायक बनाकर भेजा था। अब हम एक बार फिर आपको मौका देगें ताकि आप हमारे लोगों का और हमारे समाज का भला कर सकें। इस अवसर पर चन्दर भाटिया ने कहा कि जाट समाज का इतना भारी स्नेह देखकर वह फूले नहीं समा रहे है। उन्होनें कहा कि मुझे नहीं पता की में यह ऋण कैसे उतार पाऊगां लेकिन यदि विधायक बना तो आपकों कोई समस्या नहीं आने दूगां। उन्होनें कहा कि पूरे एनआईटी क्षेत्र में जिस तरह 36 बिरादरियों का समर्थन उन्हें प्राप्त हो रहा है उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है कि जीत मेरे बहुत ही करीब है। उन्होनें कहा कि हम सभी मिलकर एनआईटी क्षेत्र को ऐसा बनाएगें जहां सभी खुशहाल हो और यह क्षेत्र पूरे हरियाणा के लिए मिसाल साबित होगा। चन्दर भाटिया ने कहा कि यह क्षेत्र मेरे पिता और मेरे लिए कर्मभूमि है इसकी जितनी सेवा में कर सकूं मेरे लिए यही भगवान का प्रसाद है