फरीदाबाद। उत्तरप्रदेश के मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी का फरीदाबाद पहुंचने पर आज जोरदार स्वागत किया गया। सबसे पहले वे फरीदाबाद में अपने समधी सुभाष चौधरी के यहां पहुंचे जहां गांव अटाली की सरदारी व सैक्टरों के गणमान्य लोगों के साथ-साथ हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला ने उनका स्वागत किया। इस दौरान लक्ष्मीनारायण ने कहा कि बेशक, उनके पास अल्पसंख्यकों के मंत्रालय हैं परंतु वे हिंदुओं व मुसलमानों में पूरा तालमेल बिठाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हिंदु धर्म को तो सबसे बड़ा बताया ही था परंतु उससे भी बड़ा राष्ट्र धर्म को बताया था। इसलिए वे भी हिंदु धर्म की रक्षा के साथ-साथ राष्ट्र धर्म की रक्षा भी करेंगे। लक्ष्मीनारायण ने कहा कि यूपी की जनता ने जो विश्वास नरेंद्र मोदी जी की नीतियों और भाजपा में जताया है, यूपी सरकार उस विश्वास पर खरा उतरेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत ही जल्द लोगों को यूपी में सरकार के बदलाव का असर नजर आने लगेगा। उन्होंने यह भी दोहराया कि यूपी में इतना बड़ा विशाल समर्थन केवल और केवल नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण मिला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भी सबका साथ सबका विकास की नीति पर ही काम कर रहे हैं। इस मौके पर गौसेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला, एसआरसी गु्रप के सीएमडी सुभाष चौधरी, पूर्व सरपंच जोगेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच राजेश चौधरी, श्री जौहरी जी, डीटीसी रविंद्र कुमार, बिजेंद्र जेलदार, राजपाल मास्टर, हरजीत चौधरी, जितेंद्र चौधरी, रनबीर मास्टर जी,अशोक राठी , पूर्व सरपंच एदल, पूर्व सरपंच दया, रवि चौधरी, डीआरओ डीबी मित्तल, उधम सिंह आर्य, एडवोकेट केपी सिंह, प्रेम भाखड़ी, जिले यादव, एडवोकेट देवेंद्र पाहिल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।