फरीदाबाद। सिंह इंटरटेनमेंट आर्गेनाइजेशन नगर निगम ऑडिटोरियम में जूनियर एवं सीनियर लेवर पर डांस कंपटीशन एवं मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा, जिसमें पंजाबी पॉप गायक कर्मजीत कर्मा मुख्य रूप से शामिल होंगे और वो जज की भूमिका निभाएंगे। उक्त जानकारी देते हुए आर्गेनाइजेशन के चेयरमैन इन्द्रपाल सिंह ने बताया कि उक्त डांस कंपटीशन का आयोजन 16 सितम्बर को किया जाएगा। जिसमें फरीदाबाद के सैंकड़ो बच्चे शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस डांस कंपटीशन को 4 चरणों में पूरा किया जाएगा, जिसमें पहला चरण 16 सितम्बर को है और इसके बाद जल्द ही द्वितीय चरण आयोजित होगा। इस डांस कंपटीशन में जूनियर एवं सीनियर दो स्लैब बनाए गए हैं। जिसमें 1० से 14 वर्ष के बच्चे जूनियर एवं 14 साल से बड़े बच्चों को सीनियर वर्ग की श्रेणी में रखा जाएगा। इसी तरह 1० से 16 वर्ष के बच्चों को जूनियर एवं 16 वर्ष से बड़े बच्चों को सीनियर वर्ग की मॉडलिंग प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। इन्द्रपाल सिंह ने बताया कि इन प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले को 31 हजार, द्वितीय को 21 हजार एवं तृतीय स्थान पर आने वाले को 11 हजार रुपए इनाम अंतिम चरण में दिया जाएगा। शो में बेहतरी परफोरमेंस करने वाले बच्चों को पॉप गायक कर्मजीत कर्मा की एलबम में आने का मौका भी दिया जाएगा। इस प्रैसवार्ता में इन्द्रपाल सिंह के साथ संस्था की सीईओ विम्मी, फाइनेंसर कुलदीप सिंह, कोरियोग्राफर प्रीति एवं रजवेन्द्र सिंह राजू, एडवाइजर सोनिया शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।