फरीदाबाद। हरियाणा कालेज प्राध्यापक सघं के आहवान् पर डी.ए.वी.शताब्दी महाविद्यालय में फरीदाबाद क्षेत्र के सभी सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालय की इकाईयों ने मिलकर एक षैक्षिणक कान्फ्रेस कम मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मुददों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें मुख्य रुप से शैक्षिणक स्तर को गुणात्मक बनाने के लिए विषेष रुप से चर्चा की गई। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इस सभा के प्रधान डॉ.नरेन्द्र एवं डॉ. आर.पी.सैनी के कर कमलों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य भी किया। इस अवसर पर अरुण भगत, आर.बी.सिंह, डॉ.विजयवन्ती, डॉ.सविता भगत, डॉ.सुनीति आहूजा, मुकेश बंसल, दिनेश कुमेड़ी, डॉ. शुभ दर्षन, डॉ.रेखा गोयल ने भी इसमे भागीदारी की।