फरीदाबाद। फरीदाबाद के उपायुक्त चन्द्रशेखर ने कहा है कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार प्रशासन को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन के द्वारा बड़ी तेजी से काम किया जा रहा है, लेकिन विकास कार्य विशेषकर सफाई जैसे कार्यों को जनता के सक्रिय सहयोग के बिना शासन प्रशासन अकेला नहीं कर सकता है और लोगों को इससे जुडऩा होगा। एन.आई.टी. फरीदाबाद तिकोना पार्क में वार्ड नं. 11 व 12 के वार्ड कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद जिला उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए ये उद्गार व्यक्त किये। उन्होंने निग्मायुक्त श्रीमती सोनल गोयल के द्वारा नगर निगम की कार्यप्रणाली का विकेन्द्रीकरण करते हुए लोगों के घरों के पास ही वार्ड कार्यालयों को खोलने के निर्णय की सराहना करते हुए निगम प्रशासन के इस कदम को जनहित में उठाया गया एक बड़ा कदम बताया और उम्मीद जाहिर की कि इन वार्ड कार्यालयों से शहर के नागरिकों को निश्चित तौर से राहत मिलेगी क्योकि उन्हें अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर नगर निगम के मुख्यालय या क्षेत्रिय कार्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होने कहा कि स्थानीय प्रशासन विशेषकर नगर निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली में पिछले कुछ महीनों में सुधार हुआ है और सुधार की यह प्रक्रिया जारी रहेगी। निग्मायुक्त श्रीमती सोनल गोयल ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि नगर निगम का प्रयास है कि सरकार की भावना के अनुरूप आम जनता की समस्याओं का तेजी से निराकरण हो और इसी उद्देश्य से ही शहर में ये वार्ड कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कि जिस उद्देश्य से ये कार्यालय खोले जा रहे हैं उन उद्देश्यों को निश्चित तौर से प्राप्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 18 वार्डों के लिए फिलहाल 7 वार्ड कार्यालय बिना कोई खर्चा किये नगर निगम की वर्तमान इमारतों व वर्तमान कर्मचारियों की मदद से खोले जा चुके हैं और शेष वार्ड कार्यालय भी बहुत जल्दी खोल दिये जायेंगे। आज के इस समारोह में अन्य के इलावा निगम के संयुक्त आयुक्त भारत भूषण गोगिया, अधीक्षण अभियन्ता अनिल महता, कार्यकारी अभियंता एस.के.अग्रवाल, रमेश बंसल और समाज सेवी आनन्द कांत भाटिया, महेन्द्र कपूर, हरेन्द्र शर्मा, अमित आहूजा, मनोज नासवा, विशम्बर भाटिया व सूरज आदि भी उपस्थित थे।