फरीदाबाद। उपायुक्त समीरपाल सरों की अध्यक्षता में उनके कैम्प कार्यालय में विभिन्न विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम एचएसआईआईडीसी व पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 24 मार्च से 28 मार्च 2017 तक सैक्टर.12 स्थित हुडा कन्वैंशन हाल के परिसर में लगने वाले इंडस्ट्रीयल ट्रेड फेयर के बारे में विचार विमर्श कर उपायुक्त ने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए और उम्मीद जताई कि इस दौरान लगने वाला इंडस्ट्रीयल ट्रेड फेयर अपने सभी उद्देश्यों को जनहित में पूरा कर सकेगा। इस बारे एचएसआईआईडीसी के एस्टेट ऑफिसर विकास चैधरी ने बताया कि 24 मार्च से 28 मार्च 2017 तक लगने वाला यह इंडस्ट्रीयल ट्रेड फेयर अपने आप में अनेकों विशेषताएं लिए हुए है, जोकि जहां एक ओर आमजन से औद्योगिक क्षेत्रों के विषय वस्तुओं पर जानकारी देगा साथ ही मनोरंजन की दृष्टि से भी एक अच्छा माध्यम साबित होगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में पांच देश भारत, पाकिस्तान,अफगानिस्तान, इजीप्ट व ईरान की औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके उपरान्त जिला स्तरीय समन्वयक कमेटी की बैठक में स्वास्थ्य द्वारा दुकानों व मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रिज में खाने पीने की वस्तुओं में मिलावट चैक करने सम्बन्धी समीक्षा की गई और उपायुक्त द्वारा इस बारे सम्बन्धित अधिकारियों को उचित दिशा.निर्देश दिए गए। इस सम्बन्ध में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामभगत ने बताया कि दिसम्बर.2016 में इस सम्बन्ध में 8 सैम्पल लिए गए जिनमें से 2 सैम्पल फेल पाए गए और जनवरी.2017 में 15 सैम्पल लिए गए जिनकी जांच प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में जिलास्तरीय कमेटी की अध्यक्ष्ता करते हुए उपायुक्त ने महिलाओं के प्रति होने वाले जघन्य अपराधों को रोकने के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया और विचार.विमर्श कर उचित दिशा.निर्देश देते हुए कहा कि इस विषय पर सभी के सामुहिक प्रयासों से एक विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि इस विषय पर सकारात्मक परिणाम लाने के लिए आम जन में जागरूकता लानी होगी ताकि इस प्रकार के अपराधों को होने से रोका जा सके। इस दौरान सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण विशेषतौर पर उपस्थित थे।