फरीदाबाद। उपायुक्त समीरपाल सरों ने विभागों की प्रगति की समीक्षात्मक कड़ी के अन्तर्गत आज राजस्व विभाग डीआईटीएस, जिला सूचना विज्ञान तथा ई-रजिस्ट्रेशन सिस्टम से जुड़े अधिकारियों की बैठक अपने कार्यालय में ली। बैठक में जिला राजस्व अधिकारी राजेन्द्र सिंह फागना, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी विपिन गुप्ता, तहसीलदार मनोज कुमार, वीके राणा, रणसिंह, मोहनलाल व विरेन्द्र सिंह तथा उपायुक्त कार्यालय के अधीक्षक युधिष्ठर कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।श्री सरों ने अधिकारियों से कहा कि सीएम विण्डो पर लम्बित सभी शिकायतों व सीएम घोषणाओं के अन्तर्गत चल रहे विकास कार्यों को आगामी 31 मार्च तक पूरा करना सुनिश्चित करें। सीएम विण्डो अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य है। लोग इस कार्य के लिए चण्डीगढ़ जाने की बजाय जिले में ही शिकायत दर्ज करा कर समाधान की उम्मीद रखते हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी इस उद्देश्य से यह प्रणाली शुरू की थी ताकि लोगों के बहुमूल्य समय व धन की बचत हो सके। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अब तक की सभी प्राप्त व लम्बित सीएम विण्डो शिकायतों का शीघ्र ही 31 मार्च से पहले निदान करें और भविष्य में अविलम्ब शिकायतों का निपटारा करके इस सिस्टम को जिले में और अधिक कारगर व प्रभावशाली बनाएं। उन्होंने कहा कि सीएम एनाउंसमैंट्स के अन्तर्गत निर्माणाधीन विकास कार्यों को भी 31 मार्च से पहले पूरा करना सुनिश्चित करें। जो कार्य फिजीबल न हो उनकी पूरे विवरण व कारण सहित रिपोर्ट दें ताकि सूचि दुरूस्त की जा सके। श्री सरों ने जिले की सभी तहसीलों व उपतहसीलों में किए जा रहे ई-रजिस्टेªेशन व ई-स्टैम्पिंग कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन होने वाली रजिस्ट्रयां उसी दिन शाम तक सम्बन्धित आवेदक मालिक के घर पहुंचाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अपने कार्यालय क्रियान्वयन को बेहतर कम्पयूटर सुविधा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं सहित दुरूस्त करने के साथ-साथ सभी सम्बन्धित कार्यों में तीव्रता व पारदर्शिता लाने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
000