फरीदाबाद। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा आरक्षण के सम्बन्ध में किए गए धरने-प्रदर्शन के आह्वान के अन्तर्गत जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को पूर्णत: सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से उपायुक्त समीरपाल सरों ने यहां लघु सचिवालय स्थित जिला प्रशासन के कान्फ्रैंस हाल में सभी डयूटी मैजिस्ट्ेटस तथा सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी, संयुक्त पुलिस आयुक्त राजश्री सिंह, नगराधीश सतबीर मान, बल्लबगढ़ के एसडीएम अमरदीप जैन, बडख़ल के एसडीएम रीगन कुमार, डीसीपी सुखबीर सिंह, पूर्ण चन्द पंवार, भूपेन्द्र सिंह तथा विरेन्द्र विज प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उपायुक्त श्री सरों ने बैठक को सम्बोधित करते हुए अधिकारियों को अवगत किया कि आन्दोलनकारियों का आह्वान है कि वे ट्ैक्टर टलियों में लोगों को भरकर दिल्ली की ओर कूच करेंगे। नियमानुसार इस प्रकार की टलियों में लोगों को बिठाकर कहीं पर भी नहीं लाया व ले जाया जा सकता है। फिर भी जिले में कहीं पर भी सडक़ों पर इस प्रकार से ट्ैक्टरों की आवाजाही पर पूर्णत: रोक रहेगी। इसी के साथ-साथ सभी पैटेलपम्प प्रबन्धकों को आदेश दिए गए हैं कि वे एक ट्ैक्टर में पांच लीटर से ज्यादा तेल न दें और वाहन मालिक के पहचान पत्र की फोटोकापी लेकर अपने पास रखें। उसके अलावा बोतलों आदि में खुले रूप में पैटेल डीजल न दें। उन्होंने बताया कि जिले में लोगों को अनावश्यक रूप से झुण्ड में एकत्रित होने, हथियार लेकर चलने तथा रोडज़ाम जैसी अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। जिसे सभी मैजिस्ट्ेट सुनिश्चित रखें। श्री सरों ने कहा कि इसी के अन्तर्गत अधिक मात्रा में खाना बनाकर आन्दोलनकारियों को देने वाले रैस्टोरेंट मालिकों अथवा कैटरर्सज पर भी पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि जिले में बच्चों की परीक्षा को इस दौरान पूरे पुलिस सुरक्षा प्रबन्धों के साथ करवाया जायेगा। अत: वे नि:संकोच होकर परीक्षा दें। श्री सरों ने दोनों खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला के सभी सरपंचों से सम्पर्क में रह कर उन्हें लोगों को बेवजह ट्ैक्टरों में भरकर जाने से रोकने के लिए कहें तथा पड़ोसी जिला पलवल के सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के साथ भी इस सम्बन्ध में निरन्तर रूप में तालमेल रखें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और पूर्ण रूप से कानून का पालन करके जिला प्रशासन को सहयोग दें। पुलिस आयुक्त डा. कुरैशी ने डियूटी मैजिस्ट्ेट्स के साथ सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों का परिचर करवा कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य से स्थिति को नियन्त्रण में रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं तथा पैरामिल्ट्ीि फोर्सिज की तैनाती भी की गई है। सभी टीमें अपने क्रियान्वयन की फोटोग्राफी तथा विडियोग्राफी भी करें ताकि आवश्यकता पडऩे पर सच्चाई सामने रखी जा सके। पुलिस की तरफ से इस सम्बन्ध में डेन कैमरे का इंतजाम भी किया गया है। उन्होंने कहा कि सडक़ों पर पेड़ काटकर डालने से बाधित की जाने वाली स्थिति से भी पुलिस बल तैनाती के साथ निपटें उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।डीण्एण्वीण् शताब्दी कालेजए फरीदाबाद में एनण्एसण्एसण् के सात दिवसीय विशेष शिविर का दूसरा दिन।