फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल न वीडियो कान्फ्रैंसिंग के दौरान सभी जिला उपायुक्तों से रूबरू होकर जिला स्तर पर आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून)के समारोह के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री के साथ हरियाणा के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मुख्यमंत्री द्वारा वी.सी. में उपायुक्त चन्द्रशेखर से पूछने पर बताया गया कि फरीदाबाद के सैक्टर-12 में पीएम रैली ग्राउण्ड में आयोजित किए जाने वाले योग दिवस कार्यक्रम में योग गुरू बाबा रामदेव के साथ लगभग एक लाख लोग योग करेंगे। इनमें जिला पलवल व अन्य जिलों से भी आने वाले लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम से सम्बन्धित सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियों व योग प्रशिक्षण कार्यक्रमों को तसल्लीपूर्वक आयोजित किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में प्रमुख आयोजन विभाग आयुष को भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व पतंजलि योगपीठ संस्थान की जिला इकाई की ओर से भरपूर सहयोग मिल रहा है।वीडियोकान्फ्रैंसिंग में अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगमायुक्त डा0 आदित्य दहिया, हुडा प्रशासक डा0 प्रियंका सोनी, फरीदाबाद के एसडीएम महाबीर प्रसाद, बल्लबगढ़ के एसडीएम पार्थ गुप्ता, डीसीपी सैन्ट्रल विरेन्द्र विज, जिला आयुष अधिकारी डा0 प्रीति सैनी, जिला सिविल सर्जन डा0 गुलशन अरोड़ा, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुनील भरद्वाज, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र चौहान, पंचायती राज के कार्यकारी अभियन्ता राजेन्द्र सिंह हुड्डा, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कौर वर्मा तथा फरीदाबाद के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार सहित जिला के अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित थे।