पक्ष जानने पर दिया अजीब जवाब
फरीदाबाद। पार्षद धनेश अदलखा की कार्यशैली से नाराज वार्डवासियों ने एक मांग पत्र के मार्फत केन्द्रीय मंत्री,उद्योगमंत्री, जिला अध्यक्ष एंव महापौर से जवाब मांगा हैं। उनका आरोप है कि पार्षद धनेश अदलखा वार्डवासियों की समस्या के समाधान हेतु प्रत्यनशील नही है तथा उन्हे जब भी इस बाबत फोन पर या मिल कर सूचित किया जाता है तो वह ना तो दूरभाष उठा कर बात करते और साथ ही मिलने से भी गुरेज बररते हैं। उन्होने बताया कि पार्षद चुनाव से पूर्व धनेश अदलखा ने उस समय उनसे इस सर्दभ में अपनी गल्ती स्वीकार कर उन्हे वोट देकर जिताने की अपील की थी तथा निकट भविष्य में इस तरह की कोई गल्ती ना करने की बात भी स्वीकारी थी। इतना ही नही इस बात का समर्थन चुनाव के दौरान उनका प्रचार करने आए केन्द्रीय मंत्री,उद्योगमंत्री, जिला अध्यक्ष ने भी किया था परन्तु वर्तमान दौर में स्थिती जस की तस बनी हुई हैं। पार्षद धनेश अदलखा जहां फोन नही उठाते है वही किसी भी समस्या से अपना पल्ला झाडने में लगे हुए हैं। मांग पत्र में वार्डवासियों ने प्रचार करने आए सभी गणमान्य व्यक्तिओं से अपील की है कि वह धनेश अदलखा को सही राह पर चलने की नसीहत दे नही तो जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी और समर्थित उम्मीदवारों से विश्वास उठ जायेगा। जब इस बाबत पक्ष जानने हेतु पार्षद धनेश अदलखा से सम्पर्क साधा गया तो उन्होने इस बात को सुनकर कुछ अजीब सा ही जबाव दे दिया ,जिसे सुनकर बडी हैरानी हुई। उनका कहना था कि हो सकता है वार्डवासियों को उनके दिककत हो तो वह कही भी जा सकते है मुझे इस बात से फर्क नही पडता। साथ ही जब जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा से सम्पर्क साधा गया तो उन्होने इस मुद्दे अनभिकता जाहिर कर दी।