फरीदाबाद। बिजली कर्मचारियों के 11 मई से चल रहे आन्दोलन में आज नया मोड़ा आ गया। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा व हरियाणा कर्मचारी महासंघ से जुड़े विभिन्न संगठनों ने आज बिजली कर्मियों को समर्थन प्रदान करते हुए आन्दोलन में हिस्सा लिया। बिजली कर्मियों के समर्थन में आज नगर निगम, वन विभाग, हुडा, पीडब्लयूडी बीएण्डआर, सिंचाई, पर्यटन आदि विभागों में सर्व कर्मचारी संघ के मुख्य संगठकर्ता विरेन्द्र डंगवाल, वरिष्ठ उपप्रधान नरेश शास्त्री, जिला प्रधान अशोक कुमार व हरियाणा कर्मचारी महासंघ के नेता सुनील खटाना व महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गेट मीटिंगों का आयोजन कर मुख्यमंत्री के नाम समर्थन का पत्र भी भेजा। वहीं दूसरी तरफ विभिन्न ट्रेड यूनियन के कर्मचारियों ने भी आज नीलम चौक स्थित कार्यालय पर मीटिंग करके बिजली कर्मचारियों की मांगों को जायज बताया और सरकार की शोषण व निजीकरण की नीतियों को कर्मचारी विरोधी बताते हुए बिजली कर्मियों के समर्थन में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय लिया। ट्रेड यूनियन कर्मचारियों ने 12 सूत्रीय मांग-पत्र तैयार कर सोमवार को जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री तक अपनी मांगों का पहुंचाने का निर्णय लिया। जिसमें न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपए, एफडीआई पर रोक लगाने, सरकारी क्षेत्र का निवेशीकरण बदं करने, मनरेगा, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, परियोजनाओं के कर्मचारियों सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने, महंगाई पर रोक लगाने, जमाखोरी पर लगाम कसने, श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधनों को बंद करने, बिजली, रोडवेज, स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विभागों को निजीकरण से दूर रखने, सामाजिक सद्भाव बिगाडऩे वालों पर रोक लगाने, बिजली कर्मचारियों के आन्दोलन का समर्थन करने, केन्द्रीय व राज्य संस्थानों में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती करने आदि शामिल हैं। औद्योगिक मजदूर व कर्मचारियों की ट्रेड यूनियन व सरकारी कर्मचारियों की समन्वय समिति का भी इस मौके पर गठन किया गया। जिसमें एचएमएस के आर डी यादव, डी एन मिश्रा, यशपाल, राजपाल डांगी, एटक के बेचूगिरी, बिशम्बर सिंह, सीटू के लालबाबू शर्मा, विजय झा, इंटक का सोहनलाल, बलबीर सिंह, गुडईयर इम्पलाईज यूनियन के आशुतोष पाण्डे, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान अशोक कुमार, सचिव युद्धवीर खत्री, हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान महेन्द्र सिंह व रामनिवास, टेकम साह प्रोटैक्ट इम्पलाईज यूनियन के चन्द्रपाल, इन्कलाबी मजदूर यूनियन क दीपक प्रीतम, मैराथन इलैक्ट्रीशियिन इम्पलाईज यूनियन के बलबीर सिंह, थॉमसन इम्पलाईज यूनियन के पं. राधेश्याम, महेन्द्र सिंह, कमल कुमार, प्रिंट हाऊस इम्पलाईज यूनियन के मुकेश शर्मा, बलवान सिंह, व्हर्लपूल इम्पलाईज यूनियन के सुरेन्द्र सिंह, सी.के. रॉय, सुरेश सैनी, हरियाणा बैंक इम्पलाईज यूनियन के कृपाराम शर्मा, युगल किशोर, वीनस इम्पलाईज यूनियन के चौधरी विरेन्द्र सिंह व कुन्दन शर्मा आदि शामिल हैं। समिति के नेताओं ने एक सुर में बिजली कर्मचारियों के आन्दोलन का समर्थन करते हुए फरीदाबाद में 30 जुलाई को औद्योगिक मजदूरों की मांगों एवं समस्याओं पर विचार करने के लिए एक संयुक्त कन्वेंशन का आयोजन किया जाएग, जिसमें बड़े आन्दोलन की घोषणा की जाएगी।