फरीदाबाद। हरियाणा ज्वाईंट एक्शन कमेटी पॉवर के आह्वान पर भाजपा सरकार द्वारा 23 सब-डिविजनों को निजी हाथों में देने के खिलाफ और दस सूत्रीय मांगों के समर्थन में आज हजारों बिजली कर्मचारी सामुहिक अवकाश पर रहे। जिसके चलते रात हुई बूंदाबांदी के कारण ब्रेकडाउन हुए 57 फीडर चालू नहीं हो पाए। शहर के बड़े हिस्से में बिजली गुल रही। शहर के 21,देहात के 6 इंडस्ट्रीयल 25 व एग्रीकल्चर पॉवर के 5 फीडर ब्रेकडाऊन पड़े रहे। बिजली बिलों की गड़बडिय़ों व खराब हुई बिजली की शिकायतों का निवारण नहीं हो पाया। सर्कल की सभी सब-डिविजनों, शिकायत केन्द्र, डिविजन व बिजली घर सुनसान पड़े रहे। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने सामुहिक अवकाश का पुरजोर समर्थन करते हुए बी.के. चौक पर कर्मचारी सभा का आयोजन किया और शहर में जलूस निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एन.एच.5 सब डिविजन में जाकर बिजली कर्मचारियों के आंदोलन के प्रति एकजुटता प्रकट की। प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के नेता सुभाष लाम्बा, विरेन्द्र डंगवाल, नरेश कुमार शास्त्री, अशोक कुमार, गुरचरण खांडिया, युद्धवीर सिंह खत्री, धर्मबीर वैष्णव आदि नेता कर रहे थे। बिजली निगमों के इंजीनियरों ने भी सब-डिविजनों को निजी हाथों में देने के निर्णय के खिलाफ आयोजित सामूहिक अवकाश का काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रकट किया और आंदोलनरत्त कर्मचारियों के प्रति एकजुटता प्रकट की। हरियाणा ज्वाईंट एक्शन कमेटी पॉवर के नेता सुभाष लाम्बा, सतपाल नरवत, शब्बीर अहमद, सुनील खटाना, महेन्द्र सिंह, संतराम लाम्बा आदि नेताओं ने सामुहिक अवकाश की सफलता का दावा किया कि वितरण निगमों में दोपहर तक 629 नियमित कर्मचारियों में से 569 और ठेका कर्मचारियों में 596 में से 555 कर्मचारी अवकाश पर रहे। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर आज कर्मचारियों द्वारा दिखाए गए आक्रोश को ध्यान में रखते हुए 23 सब-डिविजनों को निजी हाथों में देने के निर्णय को सरकार व निगम प्रबंधकों ने वापिस लेते हुए दस सूत्रीय मांगों का समाधान नहीं किया तो कल हरियाणा ज्वाईंट एक्शन कमेटी पॉवर की होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में बड़े आंदोलन का ऐलान किया जाएगा।