फरीदाबाद। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे पी मल्होत्रा ने वर्तमान परिवेश में कोविड-19 के कारण उद्योगों के समक्ष आ रही परेशानियों के समाधान की मांग केंद्र व राज्य सरकार से की है। श्री मल्होत्रा ने कहा है कि वर्तमान समय में जबकि श्रमिकों की कमी के कारण उद्योगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में सरकार को ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे श्रमिकों का पलायन रूक सके। आपने स्पष्ट करते कहा है कि श्रमिकों में भय का माहौल बना हुआ है और लॉकडाउन की परिस्थिति में समस्याएं बढ़ रही हैं। श्री मल्होत्रा के अनुसार पिछले वर्ष लॉकडाउन के कारण जो परिस्थितियां बनी थी श्रमिक उससे डरे हुए हैं जिसका समाधान किया जाना जरूरी है। एसोसिएशन के महासचिव श्री विजय राघवन के अनुसार कोरोना ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल रहा है, ऐसे में वैक्सीनेशन को प्रभावी बनाने के लिये कदम उठाए जाने चाहिएं। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री विशाल मल्होत्रा के अनुसार आवश्यकता इस बात की है कि लॉकडाउन को लेकर जो भ्रम व भय का माहौल बना हुआ है उसे दूर किया जाए। श्री मल्होत्रा के अनुसार डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा कोरोना से निपटने के लिये कई हैल्थ केयर प्रोडक्ट जिनमें पीपीई किट, मास्क, सेनिटाइजर, एयर कम्प्रैशर्स, मेडिकल .आक्सीजन गैस सिलेंडर बाल्व, फार्मा कम्पनीज द्वारा अपने-अपने स्तर पर सहयोग दिया गया है। श्री मल्होत्रा का सुझाव है कि औद्योगिक क्षेत्रों में वैक्सीनेशन पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए ताकि श्रमिकों में विश्वास का माहौल बन सके। आपने डीएलएफ इंडस्ट्रीज एरिया में वैक्सीनेशन के लिये ब्लू प्रिंट तैयार करने तथा श्रमिकों में भय को दूर करने के लिये विशेष कदम उठाने की भी आवश्यकता पर बल दिया है। एसोसिएशन के सर्वश्री विशाल मल्होत्रा, टी सी धवन, एम पी रूंगटा, एस के बत्तरा, संदीप गुप्ता, अजय कॉक, डी पी सिंह, एस के बागडिय़ा, बलदेव आहुजा, ललित भूमिया, अजय भुटानी, मनप्रीत सिंह, मनजीत सिंह ने भी श्री मल्होत्रा के सुझावों के अनुरूप ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है।